दिल्ली-NCR में गरजेंगे बादल, झमाझम बारिश का अलर्ट; गर्मी के तेवर पड़े ठंडे

Delhi Weather: दिल्ली में लगातार विभाग द्वारा बारिश को लेकर लगाए गए पूर्वानुमान फेल हो रहे हैं। विभाग ने कल मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि, कल दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर में हल्की बारिश होने के बाद गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-

दिल्ली का मौसम

मुख्य बातें
  • दिल्ली में आज मध्याम बारिश
  • विभाग ने जारी किया Alert
  • गरज के साथ होगी हल्की बारिश



Delhi Weather: गर्मी और हीटवेव से परेशान दिल्ली वासियों को बरसात का इंतजार है। जून के आखिर हफ्ते में दिल्ली में ऐसी बारिश हुई कि पूरे दिल्ली में पानी ही पानी नजर आने लगा। आग उगलती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों ने सोचा कि मॉनसून की दस्तक हो गई। लेकिन, उसके बाद से फिर गर्मी का कहर बरसने लगा। गर्मी से जूझ रहे लोगों को फिर से बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान गलत साबित हो रहे हैं। मंगलवार को भी दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन वह भी गलत साबित हुआ। दोपहर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे तापमान और बढ़ गया। आज बुधवार को ऑरेंज अलर्ट हटाकर येलो अलर्ट लगा दिया गया है।
आज कैसा रहेगा मौसम
विभाग ने भारी बारिश की जगह मध्यम बारिश का का पूर्वानुमान लगाया है। बुधवार को विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आज 3 जुलाई को 25 से 35km प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा के साथ बादल भी गर्जन होगी। वहीं बिजली चमकने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। आज दिल्ली का न्यूनतम पारा 35 से 28 डिग्री तक जा सकता है।विभाग के अनुसार दिल्ली से सटे कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं दिल्ली में बुधवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
End Of Feed