New Year Party 2023: दिल्ली में इन जगहों पर होगी न्‍यू ईयर की शानदार पार्टी, जानें कैसे हो सकते हैं आप शामिल

New Year Party 2023: वर्ष 2023 का आगाज अगर आप दिल्‍ली में ही करना चाहते हैं तो यहां की कई शानदार न्‍यू ईयर पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यहां पर कई जगहों पर न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास पार्टी का आयोजन हो रहा है। इन पार्टीज में शानदार म्यूजिक, डांस, फूड और जमकर मस्‍ती मिलेगी। इनके टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

दिल्ली में न्‍यू ईयर पार्टी

मुख्य बातें
  • दिल्‍ली-एनसीआर में कई जगहों पर आयोजित होगी पार्टी
  • इन पार्टियों में लगेगा शानदार म्यूजिक, डांस, फूड का तड़का
  • इन पार्टी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन मिल रहा पास


New Year Party 2023: वर्ष 2023 का आगाज होने में अब चंद दिन रह गए हैं। नए साल के स्‍वागत को लेकर लोग उत्साहित हैं। हर जगह न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। लोग इस मौके को स्‍पेशल बनाना चाहते हैं। खासकर लोग 31 दिसंबर की रात पार्टी में नाचते गाते हुए बिताते हैं। तारीख और साल बदलने की इस खुशी में दिल्‍ली-एनसीआर में कई जगह लेट नाइट पार्टीज का आयोजन किया जाता है। जिसमें लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ शामिल हो सकते हैं। इन पार्टीज में शानदार म्यूजिक, डांस, फूड और जमकर मस्‍ती होती है। हालांकि इस तरह की पार्टियों में शामिल होने के लिए आपको टिकट या पास की जरूरत पड़ेगी। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो इन खास पार्टियों में शामिल हो सकते हैं।

अली ब्रदर्स के साथ नए साल की महफिल

ग्रीन पार्क एरिया में स्थित एक मशहूर रेस्टोरेंट में में न्‍यू ईयर पार्टी का आयोजन हो रहा है। यह पार्टी 31 दिसंबर की रात 8 बजे से शुरू होगी। इस पार्टी की सबसे खास बात है कि इसमें अली ब्रदर्स के नाम से मशहूर सूफी गायक परवेज बबलू, परवेज हसन और शाहरुख अली अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे। इस पार्टी में बेली डांस, लाइव डीजे, और ड्रिंक्स की भी व्यवस्था रहेगी। इस पार्टी में शामिल होने के लिए आपको 3499 रुपये देकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।

End Of Feed