Delhi New Year Traffic Advisory: नए साल पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट, इन रास्तों पर निकलें संभलकर, जानें कहां-कहां रोड ब्‍लॉक

Delhi New Year Traffic Advisory: नए साल के जश्‍न को ध्‍यान में रखकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्‍यवस्‍था की है। कई इलाकों को नो व्‍हीकल जोन घोषित किया गया है। शनिवार रात राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर जिला और ट्रैफिक पुलिस के 18,000 जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। कनॉट प्लेस रात 8 बजे से नो व्‍हीकल जोन रहेगा।

Delhi New Year Traffic Advisory

सुरक्षा और ट्रैफिक व्‍यवस्‍था की जानकारी देते लॉ एंड ऑर्डर स्‍पेशल कमिश्‍नर दीपेंद्र पाठक

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जिला और ट्रैफिक पुलिस के 18,000 जवान और अधिकारी तैनात
  • कनॉट प्‍लेस पर रात 8 बजे से ट्रैफिक पर रहेगी पूरी तरह पाबंदी
  • दिल्‍ली पुलिस 125 जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच

Delhi New Year Traffic Advisory: नए साल के जश्‍न को ध्‍यान में रखकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सुरक्षा और ट्रैफिक व्‍यवस्‍था में बड़ा बदलाव किया है। आज कई मार्गों पर यातायात जहां बंद रहेगा, वहीं कई इलाकों को नो व्‍हीकल जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके मुताबिक शनिवार की रात नए साल के जश्न को ध्‍यान में रखकर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर जिला और ट्रैफिक पुलिस के 18,000 जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। कनॉट प्लेस रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह तक नो व्‍हीकल जोन रहेगा। पुलिस ने नए साल पर नशे में ड्राइविंग, ओवर-स्पीडिंग, खतरनाक ड्राइविंग और स्टंट बाइकिंग करने वालों के खिलाफ सख्‍ती की तैयारी की है।

दिल्‍ली पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर स्‍पेशल कमिश्‍नर दीपेंद्र पाठक ने इन तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के जश्न को ध्‍यान में रखकर स्थानीय पुलिस के 16, 500 कर्मियों को शनिवार रात शहरभर में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे बलों की 20 से अधिक कंपनियों को भी राजधानी में तैनात किया जाएगा। वहीं, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आतंकवाद-रोधी उपाय होंगे। महिला सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर 2,500 से अधिक महिला कर्मियों की भी तैनाती की गई है। लॉ एंड ऑर्डर स्‍पेशल कमिश्‍नर ने बताया कि इस दौरान 1600 से अधिक चौकियां, 1200 मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन और 2074 बाइक तैनात रहेगी। पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को संभालेंगे।

इन रास्‍तों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधितपुलिस एडवाइजरी के अनुसार शनिवार शाम 8 बजे से कनॉट प्लेस में ट्रैफिक ब्‍लॉक रहेगा। कनॉट प्‍लेस आने वाले लोग अपने वाहन डीडी रोड पर गोले डाक खाना, मिंटो रोड, पटेल चौक, मंडी हाउस के पास पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा सी-हेक्सागोन और इंडिया गेट क्षेत्र में भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पर्यटकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। दिल्‍ली पुलिस ने मथुरा रोड पर भीड़भाड़ की आशंका में वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड, मथुरा रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नशे में ड्राइविंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए दिल्‍ली के विभिन्‍न क्षेत्रों में लगभग 125 प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited