Delhi: महिलाओं ने हनी ट्रैप में फंसा कारोबारी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर मांगी 20 लाख की रंगदारी
Delhi News: दिल्ली में यूपी के एक लकड़ी कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर जबरन वसूली करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि की तलाश की जा रही है। यह गिरोह पहले महिलाओं के जरिए कारोबारियों को ट्रैप में फंसाता है और फिर वसूली करता है।
कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर फिरौती मांगने वाले तीन गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- कारोबारियों को हनी ट्रैप में फंसा कर जबरन वसूली करता था गिरोह
- पुलिसकर्मी बने बदमाशों ने पैसे न देने पर दी थी एनकाउंटर की धमकी
- दोनों महिलाओं व अन्य आरोपियों ने लक्ष्मीनगर में बनाया अश्लील वीडियो
दिल्ली पुलिस ने उनकी पहचान सोनिया विहार निवासी अशरफ, जामिया नगर के आमिर इकबाल और लक्ष्मी नगर के फिरोज के रूप में की है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कार भी बरामद की है। वहीं, हनी ट्रैप में फंसाने वाली दोनों महिलाएं और इनके कुछ अन्य साथी अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि, यह सभी एक गिरोह के रूप में मिल कर पहले कारोबारियों को हनी ट्रैप में फंसाते और फिर उनसे जबरन वसूली करते थे। पुलिस को उम्मीद है कि, इन आरोपियों से पूछताछ में कई दूसरे मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
आरोपियों ने पिस्टल तान बना लिए कई वीडियोदिल्ली पुलिस ने बताया कि, सहारनपुर के एक कारोबारी ने शिकायत दी थी कि, उसके पास करीब चार माह पहले एक अज्ञात नंबर से एक महिला का फोन आया था। उसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और वह महिला कारोबारी को मिलने के लिए दिल्ली बुलाने लगी। कारोबारी की एक बार बाटला हाउस में उससे मुलाकात भी हुई। बीते 28 अक्टूबर को पीड़ित कर्दमपुरी में अपने एक रिश्तेदार के यहां आए थे। इसी दौरान उक्त महिला एक दूसरी महिला के साथ कर्दमपुरी पहुंच गई और वहां से कारोबारी को अपने साथ लक्ष्मी नगर में एक ऑफिस में ले गई। जहां पर दोनों महिलाओं ने अपने-अपने कपड़े उतार कर जबरन कारोबारी के कपड़े भी उतारने लगी।
इसी दौरान वहां पर छह से सात लोग पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर महिलाओं के साथ कारोबारी का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, बदमाशों ने उसके कई वीडियो बना लिए थे, एक वीडियो में उससे जबरन कहलवाया गया था कि, उसने महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। हालांकि पीड़ित कारोबारी ने गोकलपुरी के एसीपी अभिषेक गुप्ता से मिलकर सारी जानकारी दे दी और इसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited