Delhi: महरौली के नशा मुक्ति केंद्र में युवती पर बनाया देह व्यापार का दबाव, मना करने पर मुंह में डाला टॉयलेट ब्रश

Delhi: महरौली इलाके में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर यहां भर्ती एक युवती को प्रताड़ित कर देह व्‍यापार के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। युवती ने इस मामले की शिकायत महरौली पुलिस को दी है। मथुरा की रहने वाली 22 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि, उसे यहां पर जबरन बंधक बनाकर रखा गया और उसे प्रताड़ित कर देह व्‍यापार के लिए मजबूर किया गया।

brutality girl in de addiction center

नशा मुक्ति केंद्र में युवती के साथ हैवानियत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पीड़िता को पड़ गई थी नींद की गोली लेने की लत
  • नशा मुक्ति केंद्र में बंधक बनाकर की जा रही थी हैवानियत
  • महरौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Delhi: राजधानी के महरौली इलाके में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवती ने इस केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि, इस नशा मुक्ति केंद्र में उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई है। साथ ही पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद भी केंद्र में उसे जबरन बंधक बनाकर रखा गया। इसका विरोध करने पर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने इस मामले में महरौली थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली यह पीड़िता मूलरूप से यूपी के मथुरा जिले की रहने वाली है।

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, पीड़िता को नींद की गोली लेने की लत लग गई थी। इससे छुटकारा दिलाने के लिए पीड़िता के पिता ने, उसे इस साल 23 मार्च को इस नशा मुक्ति केंद्र में लेकर आए थे। कई महीनों के इलाज के बाद उसे 29 अक्टूबर को केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि, डिस्चार्ज करने के समय केंद्र में काम करने वाले एक व्‍यक्ति ने उससे कहा था कि, वह जब चाहे इस केंद्र में आकर मुफ्त में रह सकती है।

प्रताड़ित कर देह व्‍यापार के लिए बनाया दबाव

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वह बीते दिन इस केंद्र में काम करने वाली महिला वार्ड इंचार्ज से मिलने गई थी, इस दौरान उसे वहां पर बंधक बना लिया गया। पूछने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि, उसके पिता ने उसे दोबारा केंद्र में भर्ती करा दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि, इसके बाद में उसे इलाज के नाम पर टॉर्चर किया जाने लगा। पीड़िता को जमीन पर सुलाया जाता और कम मात्रा में खाना दिया जाता। साथ ही घंटों तक घुटने के बल बांधकर रखा जाता और नालियां साफ कराई जाती। पीड़िता ने बताया कि, जब वह इसका विरोध करती तो उसके मुंह में टॉयलेट ब्रश व पोछा डाला जाता। पीड़िता ने आरोप लगाया कि, बीते दिन इस केंद्र पर काम करने वाली 3 महिलाओं और वही पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने उस पर देह व्‍यापार के लिए दबाव बनाया। आरोपियों ने कहा कि, अगर वह उसके कहे अनुसार करेगी तो उसे राहत दी जाएगी। पीड़िता ने जब इसके लिए मना किया तो उसे जमकर पीटा। पीड़िता ने बताया कि, एक दिन उसके पिता मिलने आए तो उन्‍हें सारी आपबीती बता दी। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited