Delhi: महरौली के नशा मुक्ति केंद्र में युवती पर बनाया देह व्यापार का दबाव, मना करने पर मुंह में डाला टॉयलेट ब्रश

Delhi: महरौली इलाके में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर यहां भर्ती एक युवती को प्रताड़ित कर देह व्‍यापार के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। युवती ने इस मामले की शिकायत महरौली पुलिस को दी है। मथुरा की रहने वाली 22 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि, उसे यहां पर जबरन बंधक बनाकर रखा गया और उसे प्रताड़ित कर देह व्‍यापार के लिए मजबूर किया गया।

नशा मुक्ति केंद्र में युवती के साथ हैवानियत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पीड़िता को पड़ गई थी नींद की गोली लेने की लत
  • नशा मुक्ति केंद्र में बंधक बनाकर की जा रही थी हैवानियत
  • महरौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Delhi: राजधानी के महरौली इलाके में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवती ने इस केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि, इस नशा मुक्ति केंद्र में उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई है। साथ ही पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद भी केंद्र में उसे जबरन बंधक बनाकर रखा गया। इसका विरोध करने पर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने इस मामले में महरौली थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली यह पीड़िता मूलरूप से यूपी के मथुरा जिले की रहने वाली है।

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, पीड़िता को नींद की गोली लेने की लत लग गई थी। इससे छुटकारा दिलाने के लिए पीड़िता के पिता ने, उसे इस साल 23 मार्च को इस नशा मुक्ति केंद्र में लेकर आए थे। कई महीनों के इलाज के बाद उसे 29 अक्टूबर को केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि, डिस्चार्ज करने के समय केंद्र में काम करने वाले एक व्‍यक्ति ने उससे कहा था कि, वह जब चाहे इस केंद्र में आकर मुफ्त में रह सकती है।

प्रताड़ित कर देह व्‍यापार के लिए बनाया दबाव

End Of Feed