दिल्‍लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी: जल्‍द ही पूरा होने वाला है आश्रम चौक का निर्माण, ट्रैफिक जाम और अराजकता से मिलेगा छुटकारा

Delhi News: दक्षिण दिल्ली में ट्रैफिक,ई-रिक्‍शा और अन्‍य वाहनों की अराजकता समेत डायवर्जन की समस्‍या जल्‍द ही खत्‍म करने के लिए आश्रम चौक का निर्माण कराया जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है।

Delhi Ashram Chowk, Delhi News, Arvind Kejriwal

आश्रम चौक का काम जल्‍द ही पूरा होने वाला है। (सांकेतिक चित्र)

Delhi News: सड़क पर ट्रैफिक जाम और वाहनों की अराजकता की समस्‍या से हर दिल्‍लीवासी वाकिफ है। इसी समस्‍या को देखते हुए काफी समय पहले आश्रम चौक का निर्माण शुरू कराया गया था। हालांक‍ि कई बार डेडलाइन निकलने के बाद अब अंतत: इसका कार्य पूरा होने वाला है। दक्षिण दिल्ली में तकरीबन साढ़े तीन साल के काम के बाद चौक का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि ढांचे का अंतिम रैंप मई महीने के आखिर तक संपन्‍न हो जाएगा।

तीन साल में पहली बार खाली होगा मार्ग

दक्षिण दिल्ली में ट्रैफिक,ई-रिक्‍शा और अन्‍य वाहनों की अराजकता समेत डायवर्जन की समस्‍या जल्‍द ही खत्‍म होने की संभावना जताई जा रही है। हालांक‍ि इस संभावना मात्र से ही स्‍थानीय लोगों ने खुशी जताई है। उन्‍होंने कहा है क‍ि इससे सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले हर किसी को राहत मिलेगी।

कितना हुआ आश्रम चौक का काम

यद‍ि अभी की बात करें तो फ्लाईओवर पर बड़े और भारी वाहनों के आवागमन को अनुमति देने के लिए हाई-वोल्टेज ओवरहेड पावर केबल को हटाया जा रहा है। अफसरों ने बताया है कि 30 अप्रैल से पहले इस काम के खत्‍म होने की उम्‍मीद है। लाजपत नगर से सराय काले खां तक का रैंप पहले से ही खुला हुआ है। फ्लाईओवर को दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे से जोड़ने के विस्तार का उद्घाटन हाल ही में किया गया था। गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट पहले भी कई बार डेडलाइन मिस कर चुका है।

निर्माण पूरा होने के बाद कैसा होगा रूट

आश्रम फ्लाईओवर के अंतिम रैंप का निर्माण पूरा होने के बाद इसका उपयोग रिंग रोड पर सराय काले खां आईएसबीटी से लाजपत नगर और दक्षिण और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों की ओर आने वाले यात्रियों द्वारा किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक खिंचाव पर काम पूरा होने वाला है और शेष काम तीन सप्ताह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

मार्च में सीएम ने किया था शुभारंभ

मार्च की शुरुआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फ्लाईओवर का शुभारंभ किया था, तब केजरीवाल ने कहा था क‍ि ऐसी ही 15 और बड़ी परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। ये मार्ग अब लोगों को नोएडा और एम्स के बीच तीन ट्रैफिक लाइटों से होते हुए 'सिग्नल फ्री' तरीके से जाने में मदद करता है। यद्यपि इसका निर्माण 2020 में शुरू हुआ था, परियोजना को COVID-19 महामारी और आठ से 10 महीनों के लिए लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था। बता दें क‍ि परियोजना की अंतिम लागत 164 करोड़ रुपये आई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited