दिल्‍लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी: जल्‍द ही पूरा होने वाला है आश्रम चौक का निर्माण, ट्रैफिक जाम और अराजकता से मिलेगा छुटकारा

Delhi News: दक्षिण दिल्ली में ट्रैफिक,ई-रिक्‍शा और अन्‍य वाहनों की अराजकता समेत डायवर्जन की समस्‍या जल्‍द ही खत्‍म करने के लिए आश्रम चौक का निर्माण कराया जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है।

आश्रम चौक का काम जल्‍द ही पूरा होने वाला है। (सांकेतिक चित्र)

Delhi News: सड़क पर ट्रैफिक जाम और वाहनों की अराजकता की समस्‍या से हर दिल्‍लीवासी वाकिफ है। इसी समस्‍या को देखते हुए काफी समय पहले आश्रम चौक का निर्माण शुरू कराया गया था। हालांक‍ि कई बार डेडलाइन निकलने के बाद अब अंतत: इसका कार्य पूरा होने वाला है। दक्षिण दिल्ली में तकरीबन साढ़े तीन साल के काम के बाद चौक का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि ढांचे का अंतिम रैंप मई महीने के आखिर तक संपन्‍न हो जाएगा।

तीन साल में पहली बार खाली होगा मार्ग

दक्षिण दिल्ली में ट्रैफिक,ई-रिक्‍शा और अन्‍य वाहनों की अराजकता समेत डायवर्जन की समस्‍या जल्‍द ही खत्‍म होने की संभावना जताई जा रही है। हालांक‍ि इस संभावना मात्र से ही स्‍थानीय लोगों ने खुशी जताई है। उन्‍होंने कहा है क‍ि इससे सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले हर किसी को राहत मिलेगी।

End Of Feed