होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi Best Street Food: अगर आप भी हैं खाने के शौकीन तो दिल्‍ली की इन पांच जगहों पर मिलेगा आपको बेस्ट फूड

Delhi Best Street Food: राजधानी दिल्‍ली अपने कल्‍चर और खान-पान को लेकर पूरे देश में फेमस हैं। यहां पर आपको देश दुनिया के लजीज व्‍यंजनों से लेकर लोकल फूड्स तक का स्‍वाद गली-गली में मिल जाएगा। अगर आप भी चटोरे हैं तो नए साल पर अपने दोस्‍तों व परिवार के साथ इन लजीज फूड्स का स्‍वाद ले सकते हैं।

Delhi Best Street FoodDelhi Best Street FoodDelhi Best Street Food

परांठे वाली गली में मिलता है स्वादिष्ट खाना

मुख्य बातें
  • पुरानी दिल्‍ली की परांठे वाली गली बन चुकी है आइकॉन
  • चावड़ी बाजार की गलियां चटोरों के बीच है बहुत फेमस
  • लेट नाइट घूमने वालों के लिए मूलचंद है जन्‍नत

Delhi Best Street Food: राजधानी दिल्‍ली अपने कल्‍चर और खानपान को लेकर पूरे देश में फेमस हैं, यहां पर आपको देश दुनिया के लजीज व्‍यंजनों से लेकर सभी राज्‍य के लोकल फूड्स तक गली-गली में मिल जाएंगे। अगर आप भी चटोरे हैं तो आपको स्ट्रीट फूड जरूर पसंद आते होंगे। अब हम आपको दिल्‍ली की पांच ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आपको जायकेदार स्‍ट्रीट फूड्स का स्‍वाद लेने को मिलेगा। नए साल पर अगर आप अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ दिल्‍ली घूमने निकल रहे हैं, तो इन जगहों पर स्‍ट्रीट फूड्स का मचा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये दिल्‍ली की पांच कौन सी जगह हैं।

परांठे वाली गली- पुरानी दिल्लीपुरानी दिल्‍ली की परांठे वाली गली अपने जायके के लिए वर्ल्‍ड फेमस है। यह नाम अब ऑइकन बन चुका है। यहां पर करीब डेढ़ सौ साल से देसी घी में तले गरमा-गरम परांठे परोसे जा रहे हैं। हालांकि पहले की तुलना में अब यहां परांठों की दुकान तो कम हो गई है, लेकिन पराठों की वैरायटी बढ़ गई है। यहां पर आपको 30 से ज्‍यादा वैरायटी के परांठों का स्‍वाद मिल जाएगा। यही कारण है कि, यहां पर दिल्ली के अलावा देश-विदेश के पर्यटक खींचे चले आते हैं।

चावड़ी बाजार- पुरानी दिल्‍लीपुरानी दिल्‍ली में स्थित चावड़ी बाजार वैसे तो थोक बाजार है, लेकिन इसकी संकरी गलियां अपने जायके के लिए भी जानी जाती हैं। यहां की गलियों में मौजूद स्‍ट्रीट फूड्स की स्टॉल और मिठाई की दुकानें पर्यटकों को खूब पसंद आती हैं। अगर आप पानी पूरी, कचौरी, दौलत की चाट और नागोरी हलवे का स्वाद लेना चाहते हैं तो चावड़ी बाजार आना न भूलें। यहां आपको खाने-पीने की कई चीजें मिलेंगी।

End Of Feed