Delhi: सेक्सटॉर्शन में फंसाकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर से लाखों की ब्लैकमेलिंग, दो गिरफ्तार
Delhi: दिल्ली यातायात पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर लाखों रुपये की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। भरतपुर के रहने वाले आरोपी ने पीड़ित का पहले अश्लील वीडियो बना लिया और फिर सीबीआई अधिकारी बन वसूली करते रहे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर से ब्लैकमेलिंग, ऐसे फंसाया सेक्सटॉर्शन में।
पीड़ित को बिना कपड़े पहने एक युवती ने वीडियो कॉल कर फंसाया
अश्लील वीडियो बना आरोपियों ने वसूल लिए 6.27 लाख रुपये
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को भरतपुर से दबोचा
Delhi: महिलाओं के जरिए सेक्सटॉर्शन में फंसाकर आम लोग ही नहीं पुलिसकर्मी भी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी में आया है। राजस्थान के भरतपुर के दो लोगों ने पहले दिल्ली की यातायात पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर सब इंस्पेक्टर को धमकाने लगे। इन आरोपियों ने अश्लील वीडियो न वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 6.27 लाख रुपये वसूल लिए।
हालांकि, इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग नहीं रूकी। जिसके बाद मजबूरन हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि, वह 25 सितंबर को सोनीपत स्थित अपने घर गया हुआ था। वहां पर उसके पास एक वीडियो कॉल आया। वीडियो काल में दूसरी तरफ से बिना कपड़े पहने एक युवती नजर आई। युवती ने उसे भी कपड़े उतारने को कहा। शिकायतकर्ता ने कहा कि, बिना कपड़े पहने युवती को देखकर उसने फोन काट दिया।
चार दिन आया फोन और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
शिकायतकर्ता ने बताया कि, वह इस बात को भूल चुका था, लेकिन 29 सितंबर को उसके पास अलग-अलग नंबर से फोन आने शुरू हो गए। फोन करने वालों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बता उसे धमकाना शुरू कर दिया कि, तुमने युवती के साथ वीडियो कॉल पर गलत हरकत की है। इसके बाद आरोपी कानूनी कार्रवाई व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने उससे कई बार में 6.27 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन इसके बाद जब वे और पैसा मांगने लगे तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच करते हुए भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के बास गांव से आरिफ और झंझार गांव से सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited