Delhi में टली बड़ी गैंगवार, स्पेशल सेल ने दबोचा इनामी गैंगस्टर, बन रही थी हत्या के बदले की योजना
दिल्ली स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हिसार जिले के कुख्यात गैंगस्टर संदीप बिश्नोई गिरोह के सरगना हरिओम कौशिक को गिरफ्तार किया है। यह गैंगस्टर अपने विरोध और संदीप बिश्नोई की हत्या करने वाले दीप्ति गिरोह के बदमाशों को ठिकाने लगाने की योजना पर काम कर रहा था। इसके पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं।
दिल्ली स्पेशल सेल के गिरफ्त में गैंगस्टर हरिओम कौशिक
- स्पेशल सेल ने दिल्ली जयपुर हाईवे से इस गैंगस्टर को दबोचा
- आरोपी से तीन पिस्टल, बर्स्ट फायर मैकेनिज्म और गोलियां बरामद
- गैंगस्टर बना रहा था संदीप की हत्या का बदला लेने की योजना पर काम
Delhi: दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा की गई एक गैंगस्टर (Gangster) की गिरफ्तारी से एक बड़ी गैंगवार हाल फिलहाल के लिए टल गई है। पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले के कुख्यात गैंगस्टर संदीप बिश्नोई (Sandeep Bisnoi) गिरोह के सरगना हरिओम कौशिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गैंगस्टर को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रजोकरी के पास से गिरफ्तार किया। इसके पास से नाइन एमएम की एक और प्वाइंट 32 बोर की दो पिस्टल के साथ बर्स्ट फायर मैकेनिज्म व 50 गोली बरामद की गई है।
गैंगवार टलीबता दें कि, बीते 19 सितंबर को राजस्थान के नागौर कोर्ट परिसर में संदीप बिश्नोई की हत्या के बाद हरिओम ही इस गैंग को चला रहा है। डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार, हरिओम जींद जिले के ग्राम भुरान का रहने वाला है और यह संदीप की हत्या में शामिल दीप्ति गिरोह के बदमाशों को ठिकाने लगाने की योजना पर काम कर रहा था। इस आरोपी ने प्रतिद्वंदी गिरोह से बदला लेने के लिए कई अन्य बदमाशों से दोस्ती कर दीप्ति गिरोह को खत्म करने की साजिश रची थी। हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने हरिओम को गिरफ्तार कर संदीप बिश्नोई और दीप्ति गिरोह के बीच बड़ी गैंगवार को टाल दिया है।
खरीदी थी बर्स्ट फायर मैकेनिज्म वाली पिस्टल स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि, गिरफ्तार गैंगस्टर हरिओम पर हरियाणा और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती व शस्त्र अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह आरोपी अपने सरगना संदीप बिश्नोई की हत्या के बाद से ही प्रतिद्वंद्वी दीप्ति गिरोह से बदला लेने के लिए दिल्ली और अन्य राज्यों के गिरोह के साथ नियमित संपर्क में था। दिल्ली के ही एक गैंगस्टर से मिलने यह दिल्ली आ रहा था कि, इससे पहले पुलिस ने इसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, इस बदमाश ने अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग को खत्म करने के लिए बर्स्ट फायर मैकेनिज्म वाली पिस्टल खरीदी थी। जिससे एक बार में दर्जनों गोलियां फायर की जा सकती हैं। अब पुलिस इस बदमाश से पूछताछ कर इसके पूरे प्लान के बारे में जानकारी जुटा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited