Delhi: दिल्लीवालों के लिए बिग न्यूज, राजधानी में इन वाहनों के संचालन पर लगी रोक, तैनात की गईं टीमें

Delhi: राजधानी में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई जाएगी। उन वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा जो बीएस3 और बीएस4 श्रेणी के हैं। इसके लिए पूरे शहर में 120 से अधिक टीमों को तैनात किया जाएगा। राज्य परिवहन विभाग ने केंद्र के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए यह कदम उठाया है। इस प्लान की वजह वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है।

दिल्ली में डीजल से चलने वाले बीएस3 और बीएस4 वाहनों पर लगी रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • परिवहन विभाग पुलिस की मदद से करेगा कार्रवाई
  • तैनात की गई टीमें चार पहिया वाहनों का चेक करेंगी डाटाबेस
  • पूरे शहर में 120 से अधिक टीमों को लगाया जाएगा

Delhi Transport Department: राजधानी दिल्ली के राज्य परिवहन विभाग ने पुलिस की मदद से शहर में डीजल से चलने वाली बीएस3 और बीएस4 श्रेणी की कारों चलने पर रोक लगाने के लिए 120 से भी ज्यादा टीम तैनात कर दी हैं। इस कदम का उद्देश्य दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण के खराब स्तर को रोकना है। हाल ही में केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे क्षेत्र में अधिकारियों को निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। बता दें कि, उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों के भी चलने पर प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट टीम वाहन डेटाबेस में उनके रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करेगी। इसके बाद उनके टाइप और अन्य स्पेसिफिकेशन की जांच करके वाहनों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि, सभी 120 टीम प्रदूषण से संबंधित कई उपायों को लागू करने में जुट गई है। इसके पीछे का उद्देश्य राजधानी में प्रदूषण को कम करना है।

संबंधित खबरें

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराबमिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक हाई लेवल मीटिंग में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत लागू करने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा की है। राष्ट्रीय राजधानी का बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 397 दर्ज किया गया था, जो जनवरी के बाद से बेहद खराब है। दीपावली में बीते गुरुवार को यह 354 दर्ज किया गया था, बुधवार को 271 रहा, मंगलवार को 302 और बीते सोमवार को 312 दर्ज किया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed