Delhi: छुट्टे के झंझट की छुट्टी, दिल्‍ली की डीटीसी-कलस्टर बसों में नया सिस्टम, नहीं देने पड़ेंगे खुल्ले पैसे

Delhi: राजधानी दिल्‍ली में डीटीसी और कलस्‍टर बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इन बसों में जल्द डिजिटल टिकटिंग सिस्टम लागू होने वाला है। जिसके बाद लोग एक ही कार्ड पर बस और मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन माह के अंदर यह सिस्‍टम लागू हो जाएगा।

डीटीसी की बस

मुख्य बातें
  • यात्री एक ही कार्ड पर कर सकेंगे मेट्रो और बस में सफर
  • यह डिजिटल कार्ड होगा पूरी तरह नॉन ट्रांसफरेबल कार्ड
  • टेंडर जारी, तीन माह में लागू हो जाएगा यह सिस्‍टम


Delhi: राजधानी दिल्‍ली में डीटीसी और कलस्‍टर बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इन यात्रियों को अब बस में छुट्टे पैसे के लिए रोजाना की किचकिच नहीं करनी पड़ेगी। क्‍योंकि मेट्रो सेवा की तरह इन बसों में भी जल्द डिजिटल टिकटिंग सिस्टम लागू होने वाला है। जिसके बाद लोगों को टिकट के लिए नगद पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस तरह से लोग अभी मेट्रो में स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्रा करते हैं, ठीक इसी तरह बसों में भी यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं, मेट्रो और बस के कार्ड दोनों जगहों पर यूज होंगे। मतलब बस के कार्ड से मेट्रो में सफर और मेट्रो के कार्ड से बस में सफर लोगों को दो अलग-अलग कार्ड लेकर चलने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने बताया कि, इस डिजिटल टिकटिंग सिस्टम को डीटीसी और क्लस्टर बसों में एक साथ लागू किया जाएगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए दिल्‍ली परिवहन विभाग ने एक आरएफपी नोटिस जारी करके निविदाएं मांगी है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बताया कि, सख्‍त चयन प्रक्रिया के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर को हायर किया जाएगा। यही कंपनी यात्रियों को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराने के साथ डिटिजल ट्रांजेक्शन के लिए जीपीएस आधारित इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें भी उपलब्ध कराएगी। साथ ही इस योजना के लिए जरूरी सभी इंफ्रास्ट्रक्चर भी यही कंपनी विकसित करेगी। योजना के तहत एक ऐसा एप भी डेवलप किया जाएगा, जिसके माध्‍यम से यात्री बस स्टॉप पर खड़े-खड़े ही यह पता लगा लेंगे कि उनके रूट की बस कितने समय में आ रही है और उसमें कितनी सीट खाली है।

संबंधित खबरें

यह कार्ड कई मामलों में होगा खास

संबंधित खबरें
End Of Feed