Indian Railways IRCTC ने रद्द कर दीं सैकड़ों गाड़ियां, लिस्ट में देखें- कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है प्रभावित?

Delhi Train Cancel: कोहरे और धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। इसका सबसे ज्‍यादा असर उत्‍तर भारत से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। दिल्‍ली से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को आज कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, पूरे देश में 270 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ट्रेनों की स्थिति आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें

मुख्य बातें
  • दिल्‍ली से चलने वाली दर्जनों ट्रेंने रविवार को रहेंगी कैंसिल
  • रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ट्रेनों का स्‍टेटस
  • भारतीय रेलवे ने देशभर में रविवार को कैंसिल की 270 ट्रेन

Delhi Train Cancel: कोहरे और धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। अगर आप भी जल्‍द ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की कैंसिल लिस्ट जरूर चेक कर लें। कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने आज 25 दिसंबर, 2022 को देशभर में डिपार्चर होने वाली 270 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आपने ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया है तो कैंसिल टिकट का पूरा पैसा अपने आप वापस आ जाएगा। वहीं, रेलवे काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रिफंड लेने के लिए टिकट काउंटर पर जाना होगा।

बता दें कि, जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, कोहरे और धुंध ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। इसका सबसे ज्‍यादा असर भारतीय रेलवे पर पड़ रहा है। ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। रद्द की गई गाड़ियों में सबसे ज्‍यादा दिल्‍ली से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनें हैं। दिल्‍ली से यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनें कैंसिल हुई है। इसके अलावा दिल्‍ली से ओडिशा, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, तमिलनाडु और मुंबई जाने वाली दर्जनों गाड़ियां भी कैंसिल हुई हैं।

End of Article
    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed