Delhi Airport Advisory: घनी धुंध और कोहरे के कारण उड़ानें हो रही रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की यह एडवायजरी

Delhi Airport Advisory: घने कोहरे और कम विजिबिलिटी ने हवाई जहाज के उड़ानों पर बुरा प्रभाव डाला है। खराब मौसम के कारण आईजीआई एयरपोर्ट से लगभग 34 घरेलू फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, वहीं, 16 फ्लाइट एयरपोर्ट पर देरी से पहुंच रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एडवायजरी जारी कर यात्रियों को फ्लाइट का शेड्यूल देखकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।

Delhi Airport Advisory

कोहरे के कारण उड़ानें हो रही रद्द

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आईजीआई एयरपोर्ट से 34 घरेलू फ्लाइट्स ने देरी से भरी उड़ान
  • फ्लाइट का शेड्यूल देखकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह
  • कम विजिबिलिटी के कारण अभी और फ्लाइट्स हो सकती हैं प्रभावित
Delhi Airport Advisory: घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की स्थिति ट्रेनों के परिचालन के साथ हवाई जहाज की उड़ानों पर भी बुरा प्रभाव डाल रही है। खराब मौसम के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जहां बीती रात से शनिवार सुबह तक लगभग 34 घरेलू फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी, वहीं, 16 फ्लाइट एयरपोर्ट पर देरी से पहुंच रही हैं। फ्लाइटस में हो रही इस देरी को लेकर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक एडवायजरी जारी कर यात्रियों को कई अहम जानकारी दी है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों को शनिवार को एडवायजरी जारी कर बताया कि, कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। खराब मौसम का फ्लाइट पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के खतरे से निपटने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कई प्रक्रियाएं की जा रही हैं।
एडवायजरी में बताया गया कि, फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने हवाई अड्डा आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि, वे अपनी फ्लाइट के बारे में नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें। फ्लाइट का शेड्यूल देखकर ही एयरपोर्ट पहुंचे, क्‍योंकि कई फ्लाइट्स की देरी के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगी है। बता दें कि, कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से शुक्रवार को भी कई उड़ानें विलंबित रही थी। जिसकी वजह से एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को अपनी फ्लाइट्स के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा।

रविवार से ठंड से राहत, लेकिन कोहरा रहेगा जारी

मौसम विभाग ने शनिवार का मौसम अनुमान जारी करते हुए बताया कि, राजधानी दिल्‍ली व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को भी कोहरा छाया रहेगा, साथ ही लोगों को शीतलहर का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा। हालांकि दोपहर को कोहरा हटने के बाद मौसम साफ होने की संभावना है। वहीं, रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। बता दें कि, दिल्ली के आया नगर में शुक्रवार को न्‍यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया था, शनिवार को भी न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, 7 जनवरी से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी फिर शुरू होगी। इसका असर दिल्‍ली में भी देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरे छाए रहने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited