Delhi: उम्र 65 साल, शिक्षा 11वीं तक, हाई कोर्ट का फर्जी जज बन पहुंच गया पुलिस थाने का निरीक्षण करने, फिर...

Delhi: हाई कोर्ट कोर्ट का जज बन समयपुर बादली थाने में जांच करने पहुंचे एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी ने एक याचिका को खारिज करने के लिए पुलिस अधिकारियों से पांच लाख रुपये मांगे थे। जिसके बाद जब पुलिस ने आरोपी के बारे में जांच की तो फर्जीवाड़े का पता चला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बुजुर्ग

मुख्य बातें
  • आरोपी जज बनकर समयपुर बादली थाने में पहुंचा था जांच करने
  • आरोपी ने याचिका खारिज करने के नाम पर मांगे थे पांच लाख
  • आरोपी हाईकोर्ट का जज बनकर लोगों के साथ करता था ठगी

Delhi: राजधानी दिल्‍ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 11वीं पास एक बुजुर्ग व्‍यक्ति खुद को दिल्ली हाई कोर्ट का सिटिंग जज बताकर समयपुर बादली थाने का निरीक्षण करने पहुंच गया। इस फर्जी जांच के दौरान उसने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और फिर एसएचओ को कार्रवाई का डर दिखाकर पांच लाख रुपये रिश्‍वत की मांग कर दी। आरोपी की इस मांग पर पुलिस को शक हो गया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी रिवर्स जांच शुरू की और फर्जी जज बने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान आदर्श नगर के रहने वाले नरेंद्र के तौर पर हुई है।

संबंधित खबरें

पुलिस जांच में पता चला है कि, यह आरोपी इसी तरह जज बनकर लोगों को ठगता है। अब तक कई लोगों से जज बनकर ठगी करने का पता चला है। आउटर नार्दन दिल्‍ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि, शनिवार को समयपुर बादली के एसीपी अनुराग द्विवेदी के मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें लिखा गया था कि वह हाई कोर्ट का जज है। मुझे तुरंत कॉल करें। उस मैसेज में जज का नाम भी लिखा था। एसपी ने जब कॉल किया तो दूसरी तरफ से उस व्‍यक्ति ने बताया कि वह समयपुर बादली इलाके में संगठित अपराध को लेकर दायर एक याचिका की जांच करने शाम पांच बजे थाने पर निरीक्षण करने आएंगे। नियत समय पर करीब 65 वर्ष का एक बुजुर्ग नैनो कार से थाने आया और एसएचओ संजय कुमार को खुद को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बताया।

संबंधित खबरें

पत्‍नी ने दर्ज कराया दहेज का केस तो आरोपी को पता चली जज की शक्तियांपुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी बुजुर्ग कुछ देर तक जांच के नाम पर खानापूर्ती करता रहा। उसके बाद याचिका को रद्द करने के लिए उसने एसएचओ से पांच लाख रुपये मांग लिए। इस पर एसएचओ को उस पर शक हो गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली हाई कोर्ट से संपर्क कर जानकारी ली तो आरोपी का झूठ पकड़ा गया और उसे तुरंत दबोच लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपित नरेंद्र ने 11वीं क्लास तक पढ़ाई की है। इस आरोपी पर इसकी दूसरी पत्नी ने वर्ष 2011 में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद उसने कोर्ट में आते-जाते जज की शक्तियों के बारे में काफी जानकारी प्राप्‍त कर ली थी। ऐसे में यह आरोपी खुद को जज बताकर पुलिस अधिकारियों को फोन करने लगा था। पुलिस इस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Karwa Chauth 2024 Rangoli Design: करवाचौथ की सुबह घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये खास गिफ्ट्स.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी

Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: करवा चौथ पर अपनी सहेलियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस पर लगाएं ये विशेज और कोट्स

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Status, Quotes (हैप्पी करवा चौथ): अपनी सुंदर बीवी को सुनाएं ये शायरी, करवा चौथ पर रोमांटिक होगा मिजाज, देखें Karva Chauth स्पेशल शायरी और संदेश

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: शादी के 25 साल बाद बीवी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घुलेगी प्यार की मिठास