Delhi: कारोबारी के घर सवा करोड़ की चोरी, यूपी से एक गांव का प्रधान चार साथियों के साथ गिरफ्तार

Delhi Crime: प्रीत विहार इलाके में 18 अक्‍टूबर को एक कारोबारी के घर हुई सवा करोड़ की चोरी के मामले को दिल्‍ली पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी का मास्‍टर माइंड यूपी के बिजनौर जिले स्थित सदरुद्दीन नगर गांव का प्रधान है। इस आरोपी पर पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने 18 अक्‍टूबर को प्रीत विहार इलाके में की थी चोरी
  • आरोपी ग्राम प्रधान पर दर्ज हैं लूट और डकैती जैसे 16 मामले
  • आरोपी हत्‍या के प्रयास के मामले में 1992 में जा चुका है जेल

Delhi Crime: राजधानी के प्रीत विहार इलाके में एक कारोबारी के घर हुई करीब सवा करोड़ रुपए की चोरी मामले को दिल्‍ली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए यूपी के बिजनौर जिले स्थित सदरुद्दीन नगर गांव के प्रधान और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपितों की पहचान गांव प्रधान इरफान उर्फ डोन, इसके साथी राजेश, फैसल उर्फ फिरोज और रजिया बेगम के तौर पर की है। इन आरोपियों के साथ चोरी के गहने खरीदने वाले ज्वेलर अर्जुन को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 39.90 लाख रुपये नगद, 256 ग्राम सोने के गहने, 1.619 किलो चांदी, 500 ग्राम स्टोन बरामद किए है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, स्कूटी और औजार भी पुलिस को मिले है।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, निर्माण विहार निवासी कारोबारी के घर पर 18 अक्टूबर को करोड़ों रुपये के चोरी होने की जानकारी मिली थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि, वह अपनी बेटी के साथ दीपावली की खरीदारी करने गई थी। पीछे से घर में रखे गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी हो गए। इन सभी की कीमत करीब सवा करोड़ थी। मामला दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष हीरा लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

संबंधित खबरें

आरोपी नेता के साथ बदमाश भीपुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए। जिसके बाद इनकी पहचान कर पुलिस ने यूपी के इनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि, कारोबारी के घर की रेकी और चोरी इरफान ने फैसल के साथ की थी। इन्‍हें औजार और वाहन रजिया और राजेश ने उपलब्ध करवाए थे। पुलिस जांच में पता चला कि, इरफान नेता होने के साथ बदमाश भी है। आरोपी इरफान पर इससे पहले भी लूट, डकैती और चोरी जैसे 16 आपराधिक मामले दर्ज है। यह आरोपी 1992 में हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल जा चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed