Delhi: केजरीवाल सरकार की सौगात, 450 तरह की मेडिकल जांच 1 जनवरी से मुफ्त

Delhi News: दिल्ली सरकार अपने अस्पतालों और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त करने की सुविधा देने जा रही है। इन स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर आने वाले मरीज नए साल से डॉक्‍टर की पर्ची पर निजी लैब में मुफ्त मेडिकल जांच करा सकेंगे। इसके बदले उन्‍हें किसी तरह का शुल्‍क नहीं देना पड़ेगा।

mohalla clinic

दिल्‍ली में स्थित एक मोहल्‍ला क्लीनिक

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली के सभी अस्‍पतालों और स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में मुफ्त होगी जांच
  • अभी मोहल्‍ला क्लीनिक पर होती है करीब 212 तरह की जांच
  • यह सुविधा शुरू होने से हजारों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार नए साल से दिल्‍लीवासियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। आम लोगों को फ्री बिजली-पानी की सुविधा देने के बाद अब सरकार दिल्‍ली के लोगों को 450 तरह की मेडिकल जांच निशुल्क देने जा रही है। लोगों को यह सुविधा 1 जनवरी 2023 से मिलने लगेगी। निजी डायग्नोस्टिक लैब के सहयोग से मरीजों को यह सुविधा दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक में दी जाएगा। लोगों को यह सुविधा देने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैबों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने बीमारियों की जांच के लिए डायग्नोस्टिक लैबों के माध्यम से यह योजना बनाई है।

बता दें कि, वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर चल रहे मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों को 212 तरह की जांच सुविधा दी जाती है, लेकिन यहां के डिस्पेंसरियों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को यह सुविधाएं नहीं मिल पाती है। इन जगहों पर 15 से 20 तरह की जांच ही हो पाती है, बाकी की मेडिकल जांच के लिए इन्हें निजी लैब की तरफ रूख करना पड़ता है। अब दिल्ली सरकार एक जनवरी से सभी जगहों पर 450 तरह की मेडिकल जांच की सुविधा देगी। लोग अपने घर के नजदीक ही इन स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे।

डॉक्‍टर की पर्ची पर निजी लैब में फ्री होगी जांचदिल्ली सरकार की इस योजना की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, वर्तमान समय में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह के टेस्ट फ्री में किए जाते हैं। वहीं दिल्‍ली के बड़े सरकारी अस्‍पतालों में 400 तरह की जांच सुविधा मिलती है। लेकिन अब डिस्पेंसरियों से लेकर सरकारी अस्‍पतालों तक में एक बराबर मेडिकल जांच की सुविधा मिल सकेगी तो इससे लोगों को जांच के लिए सरकारी अस्‍पतालों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्‍ली सरकार द्वारा जो मेडिकल जांच की सुविधा दी जाएगी। उनमें केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की सूची में दर्ज 282 तरह की जांच के अलावा 168 तरह की अन्य जांच को शामिल किया गया है। सभी जगहों पर इन फ्री जांच सुविधाओं की लिस्‍ट भी लगाई जाएगी। जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस सुविधा के लिए पहले डॉक्टर मरीजों को एक पर्ची देंगे, जिसके बाद मरीज निजी लैब में जांच करा सकेंगे। बता दें कि, दिल्ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा राजधानी में 39 अस्पताल, 201 डिस्पेंसरी, 31 पॉलीक्लिनिक और 520 मोहल्ला क्लीनिक संचालित किए जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited