Delhi Crime: अमीर घर की लड़की से शादी करने के लिए युवक बना फर्जी आईपीएस, फिर हुआ ये...

Delhi Crime: दिल्‍ली में एक बहरुपिया अमीर घर की लड़की से शादी करने के लिए आईपीएस अफसर बन गया। आरोपी ने खुद को सीबीआई में ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर बता एडवोकेट लड़की से ठगी करनी शुरू कर दी, लेकिन आरोपी की यह चालाकी ज्‍यादा दिन नहीं चल पाई और युवती ने उसकी पोल खोल दी। आरोपी इससे पहले भी इस तरह की ठगी और रेप के मामले में जेल जा चुका है।

आईपीएस अधिकारी बन ठगी करने वाला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपी ने खुद को बताया था सीबीआई का ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर
  • बैंक खाता फ्रीज होने का बहाना बनाकर युवती से की ठगी
  • आरोपी इससे पहले एएनआई अधिकारी बनकर कर चुका है ठगी

Delhi Crime: शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन राजधानी दिल्‍ली में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां पर एक बहरुपिये ने खुद को आईपीएस अफसर और सीबीआई में ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर बता कर शादी के नाम पर एक अमीर घर की लड़की से धोखाधड़ी शुरू कर दी। हालांकि ठगी का यह खेल ज्‍यादा दिनों तक नहीं चल सका और लड़की की चालाकी से आरोपी पकड़ा गया। अब आरोपी दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जांच में पता चला है कि, आरोपी इससे पहले भी इसी तरह फर्जी अधिकारी बनकर लड़कियों को शादी का झांसा देकर ठगी कर चुका है।

इस मामले में पुलिस को रोहिणी की रहने वाली 35 साल की युवती द्वारा शिकायत दी गई है। लड़की ने बताया कि, वह पेशे से एडवोकेट है और अपने पिता के साथ ही प्रैक्टिस करती है। शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को बताया कि, उसकी मां उसकी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स पर लड़का खोज रही थीं। इस दौरान वेबसाइट पर ही एक लड़के की तरफ से शादी का ऑफर आया। जिसके बाद उससे बातचीत शुरू की गई। उसने खुद को साल 2010 के बैच का आईपीएस अफसर बताते हुए कहा कि, वह इस समय सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर कार्य कर रहा है। साथ ही आरोपी ने अपना सालाना सैलरी पैकेज 70 लाख रुपये बताया है।

युवती ने ऐसे खोली आरोपी की पोल

End Of Feed