Delhi News: IGI एयरपोर्ट पर बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, हर राज्य के लिए मिलेंगी बसें

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक इंटरमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की योजना बनाई है। इसके तहत एयरपोर्ट को जल्द ही एक इंटर स्टेट बस टर्मिनल मिलेगा। इस एयरपोर्ट से सभी राज्यों के लिए बसें उपलब्ध होंगी।

इंदिरा गांधी हवाई अड्डा

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां से उतरने के बाद बसों के जरिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जाते हैं। इसके लिए रोज कई प्राइवेट लग्जरी बसें ऐसी सवारियों को लाने के लिए एयरपोर्ट आती-जाती हैं, लेकिन अभी यह पूरा सिस्टम काफी अव्यवस्थित है। एयरपोर्ट के आसपास इन बसों के लिए डेडिकेटेड स्टैंड या पार्किंग स्पेस का अभाव है। वहीं,एयरपोर्ट की पार्किंग में भारी भरकम फीस देकर बसें खड़ी करनी पड़ती है। लिहाजा, आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल अब एयरपोर्ट के पास एक इंटरस्टेट बस टर्मिनल का भी निर्माण करवाने जा रही है। इस बस अड्डे की खास बात यह होगी कि इसे पूरी तरह प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स के जरिए बनाया जाएगा। यहां से स्टेट रोडवेज की सरकारी बसें भी चल सकेंगी।

संबंधित खबरें

डायल और ट्रांसपोर्ट विभाग के बीच बातचीत

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबरों के अनुसार और दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डायल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके अप्रूवल के लिए परिवहन विभाग को भेजा है। डायल और ट्रांसपोर्ट विभाग के बीच बातचीत जारी है, जिसमें डायल के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारियां परिवहन विभाग के साथ साझा की है। सूत्रों के हवाले से परिवहन विभाग ने इसके लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति भी दे दी है। जल्द ही अगले दौर की चर्चा के लिए शेड्यूल तय किया जाएगा, जिसमें इस प्रोजेक्ट पर और विस्तार से बात होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed