Delhi: जर्मनी से आई महिला से दिल्‍ली में सरेआम की थी लूट, इस गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जर्मनी की महिला के साथ हुए लूट के मामले में पुलिस ने 6 लुटेरे को गिरफ्तार किया है। लूट की इस वारदात को ईरानी गैंग ने अंजाम दिया था। गिरफ्तार होने वाले लुटेरों में 4 विदेशी नागरिक हैं। इन आरोपियों ने ग्रेटर कैलाश में जर्मनी से पति के साथ इलाज कराने आई विदेशी महिला से तीन हजार यूरो लूटे थे।

विदेशी महिला से लूट करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जर्मनी की महिला के साथ 12 सितंबर को हुई थी लूट
  • आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर जांच के बहाने की थी लूट
  • गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में 4 विदेशी नागरिक


Delhi Crime: दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र में जर्मन महिला के साथ हुए लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की इस वारदात को ईरानी गैंग ने अंजाम दिया था। इस गैंग में भारत के नहीं बल्कि दूसरे देशों के बदमाश भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ईरान के मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद गुलाम बेहरामी, अफगानी नागरिक फरसद मुरादी, मोहम्मद काशिम और भोगल के मधुसूदन उर्फ राजू, शकुर बस्ती के रवि यादव के तौर पर हुई है। इन आरोपियों ने ग्रेटर कैलाश में जर्मनी से पति के साथ इलाज कराने आई विदेशी महिला से तीन हजार यूरो लूटे थे।

संबंधित खबरें

दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, लूट के इस मामले में जर्मन महिला ने 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि, वह शाम को करीब छह बजे अस्पताल से लौट रही थीं। इसी दौरान कार पर सवार चार लोग उसके पास पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पासपोर्ट दिखाने को कहा। जैसे ही महिला ने अपना पर्स खोला, बदमाश उसमें रखे 3000 यूरो लूटकर भाग गए। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से दिल्‍ली पुलिस ने एक कार, 1.20 लाख रियाल, 120 यूरो, 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन और वाहन के चार फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी आधार कार्ड बनाने संबंधी उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ कर पांच अन्य मामले सुलझाने का भी दावा किया है।

संबंधित खबरें

सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने की लुटेरों की पहचानलूट के इस मामलों की जांच सीआर पार्क के एसीपी मनु हिमांशु की देखरेख में शुरू हुई। पुलिस टीम ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पुलिस को ईरानी गैंग के बारे में पता चला। पुलिस को जानकारी मिली की वारदात को अंजाम देने के बाद ये लुटेरे लाजपत नगर गए थे। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को ट्रेस करते हुए ग्रेटर नोएडा में छापा मारकर दो ईरानी आरोपितों को दबोचा। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद बाकि बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर अन्‍य मामलों का पता लगाने में जुटी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed