Delhi Covid Protocol: दिल्ली चिड़ियाघर में अब मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, इन बातों का भी रखें ध्‍यान

Delhi Covid Protocol: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दिल्‍ली चिड़ियाघर ने यहां आने वाले पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। यहां आने वाले लोगों को अब शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क भी पहनना होगा। जू प्रशासन ने यह फैसला नए साल की छुट्टियों में यहां होने वाली भीड़ को ध्‍यान में रखकर लिया है।

दिल्‍ली जू में विदेशी पर्यटकों के घूमने का एक दृश्‍य

मुख्य बातें
  • चिड़ियाघर में होगा कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन
  • यहां शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
  • छुट्टियों में उमड़ने वाली भीड़ को ध्‍यान में रखकर लिया गया फैसला

Delhi Covid Protocol: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राजधानी दिल्‍ली में सख्‍ती बढ़ने लगी है। दिल्‍ली के सरकारी दफ्तरों में मास्‍क और दो गज दूरी नियम को लागू करने के बाद अब कई अन्‍य सार्वजनिक जगहों पर भी मास्‍क को अनिर्वाय किया जा रहा है। दिल्‍ली चिड़ियाघर ने भी अब अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। इस नोटिफिकेशन की जानकारी देते हुए चिड़ियाघर की निर्देशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि यहां पर आने वाले टूरिस्‍टों को अब भारतीय काउंसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करना होगा।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि, चिड़ियाघर परिसर में अब शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। अभी फिलहाल टिकट लेने के दौरान मास्क को पहनना अनिवार्य है। चिड़ियाघर प्रशासन ने यह फैसला नए साल पर यहां उमड़ने वाली भीड़ को ध्‍यान में रखकर किया है। क्रिसमस के साथ-साथ शुरू होने वाली नए साल की छुट्टियों में यहां रोजाना 10 से 15 हजार पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में यहां कोरोना फैलने का खतरा बना रहेगा।

संबंधित खबरें

चिड़ियाघर में कोरोना फैलने का ज्‍यादा खतरा

संबंधित खबरें
End Of Feed