Delhi News: दिल्ली आउटर रिंग से जाम का झाम होगा खत्म, ओखला से IIT तक सफर होगा सिग्नल मुक्त
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण समेत मोदी मिल और कालाकाजी फ्लाइओवर को एकीकृत करने की योजना तैयार की है। इसके दोहरीकरण से ओखला से आईआईटी दिल्ली तक लालबत्ती खत्म हो जाएगी।
दिल्ली आउटर रिंग से जाम मुक्ति का प्लान
दिल्ली: राजधानी सरकार ने शहर में भीड़ कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली में रिंग रोड का निर्माण किया था। लेकिन, रिंग रोड भी बढ़ते वाहनों के बीच जाम का झाम खत्म नहीं हो सका। ऐसे में एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने रिंग रोड पर जाम खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, ओखला अलाके से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक का सफर सिग्नलमुक्त कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण समेत मोदी मिल और कालाकाजी फ्लाइओवर को एकीकृत करने की योजना तैयार की है। फिलहाल, दिल्ली सरकार की व्यय व वित्त समिति योजना की मंजूरी के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि ओखला से चिराग दिल्ली के मध्य कुल तीन फ्लाईओवर हैं।
ओखला से आईआईटी तक सफर होगा आसान
मोदी मिल फ्लाईओवर के बाद कालकाजी और फिर सावित्री सिनेम सिंगल फ्लाईओवर बना हुआ है। लोगों को ओखला से आईआईटी दिल्ली की तरफ जाते समय दो लालबत्ती पर लोगों को वाहनों को रोकना पड़ता है। यह सड़क ऊंची इमारतों वाली आवासीय कॉलोनियों के बीच से भीड़भाड़ वाले नेहरू प्लेस जैसे व्यावसायिक इलाकों से होकर गुजरती है।
पीडब्ल्यूडी की योजना
यह मार्ग फरीदाबाद, बदरपुर और नोएडा को भी आपस में जोड़ता है। यही रास्ता मथुरा रोड से जोड़ने के साथ गुरुग्राम और हवाई अड्डे के लिए भी गुजरता है। लिहाजा, आउटर रिंग रोड पर ओखला से आईआईटी दिल्ली के बीच जाम खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने दो काम करने की योजना बनाई है। पहला, चिराग दिल्ली के पास सिंगल फ्लाईओवर का दोहरीकरण होगा।
नेहरू प्लेस से आवाजाही होगी आसान
फिलहाल, वर्तमान में यहां आईआईटी दिल्ली से ओखला की तरफ जाने वालों के लिए फ्लाईओवर है। हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण से ओखला से आईआईटी दिल्ली की तरफ जाने वालों के लिए यहां लालबत्ती खत्म हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, दूसरा मोदी मिल और कालकाजी फ्लाईओवर का एकीकरण किया जाएगा। इसके लिए मोदी मिल फ्लाईओवर को दोनों तरफ दो मीटर तक चौड़ा करने की योजना है, जिससे दोनों के बीच पड़ने वाले लालबत्ती को खत्म किया जाएगा। इससे दोनों प्वाइंट पर लगने वाले जाम को जाम से राहत मिलेगी। ओखला से आईआईटी दिल्ली तक सफर सिग्नल मुक्त होगा और दक्षिण पूर्व और दक्षिणी दिल्ली से आवागमन आसान होगा। इसके अलावा आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर जाना सुगम होगा, जिससे बिना रुके हवाई अड्डे तक जा सकते हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, जीके, सीआर पार्क, कालकाजी, नेहरू प्लेस में आवाजाही आसान होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited