Delhi News: दिल्ली आउटर रिंग से जाम का झाम होगा खत्म, ओखला से IIT तक सफर होगा सिग्नल मुक्त

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण समेत मोदी मिल और कालाकाजी फ्लाइओवर को एकीकृत करने की योजना तैयार की है। इसके दोहरीकरण से ओखला से आईआईटी दिल्ली तक लालबत्ती खत्म हो जाएगी।

दिल्ली आउटर रिंग से जाम मुक्ति का प्लान

दिल्ली: राजधानी सरकार ने शहर में भीड़ कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली में रिंग रोड का निर्माण किया था। लेकिन, रिंग रोड भी बढ़ते वाहनों के बीच जाम का झाम खत्म नहीं हो सका। ऐसे में एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने रिंग रोड पर जाम खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, ओखला अलाके से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक का सफर सिग्नलमुक्त कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के दोहरीकरण समेत मोदी मिल और कालाकाजी फ्लाइओवर को एकीकृत करने की योजना तैयार की है। फिलहाल, दिल्ली सरकार की व्यय व वित्त समिति योजना की मंजूरी के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि ओखला से चिराग दिल्ली के मध्य कुल तीन फ्लाईओवर हैं।

संबंधित खबरें

ओखला से आईआईटी तक सफर होगा आसान

संबंधित खबरें

मोदी मिल फ्लाईओवर के बाद कालकाजी और फिर सावित्री सिनेम सिंगल फ्लाईओवर बना हुआ है। लोगों को ओखला से आईआईटी दिल्ली की तरफ जाते समय दो लालबत्ती पर लोगों को वाहनों को रोकना पड़ता है। यह सड़क ऊंची इमारतों वाली आवासीय कॉलोनियों के बीच से भीड़भाड़ वाले नेहरू प्लेस जैसे व्यावसायिक इलाकों से होकर गुजरती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed