Delhi CM:'केजरीवाल द्वारा आतिशी को 'अस्थायी मुख्यमंत्री' कहना आपत्तिजनक' बोले दिल्ली के LG,आतिशी ने भी दिया जवाब
Delhi LG on CM: दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में उन्होंने अपनी 'आहत और आपत्ति' की भावना व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे यह बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ।'
दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र
Delhi CM News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG) ने अरविंद केजरीवाल की आतिशी के बारे में 'अस्थायी मुख्यमंत्री' (Temporary CM) वाली टिप्पणी की आलोचना की और इसे अपमानजनक बताया। उन्होंने AAP और BJP के बीच राजनीतिक तनाव के बीच सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा की आवश्यकता पर जोर दिया।
हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को संबोधित एक पत्र में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर अपनी असहमति व्यक्त की, जिसमें उन्होंने आतिशी को 'अस्थायी मुख्यमंत्री' (Delhi Temporary CM) कहा था। सक्सेना ने कहा कि ये टिप्पणियां न केवल आतिशी के लिए अपमानजनक हैं, बल्कि भारत के राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके प्रति भी अपमानजनक हैं।
'पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को एक अस्थायी मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की बातचीत से आहत हूं..'
दिल्ली के उपराज्यपाल ने सार्वजनिक संवाद के सम्मानजनक स्तर को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, खासकर मुख्यमंत्री की भूमिका के संबंध में। 'एक उपराज्यपाल के रूप में, मैं इस स्तर के सार्वजनिक संवाद के बारे में चिंतित हूं और साथ ही, मैं अपनी सरकार के पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को एक अस्थायी मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की बातचीत से आहत हूं...'
उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में उनके काम और विभाग का प्रभार संभालने के लिए सीएम आतिशी की प्रशंसा की, जबकि उनके पूर्ववर्ती के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही उन्होंने फाइलों पर हस्ताक्षर किए।
पत्र में लिखा है, 'मुख्यमंत्री के रूप में आपके शपथ ग्रहण के अवसर पर मैंने भी आपको तहे दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं और तब से लेकर अब तक के अपने ढाई साल के कार्यकाल में मैंने पहली बार मुख्यमंत्री के पद पर बैठे किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा।'
सक्सेना ने कहा, 'जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वे फाइलों पर हस्ताक्षर करते थे, वहीं आपने कई विभागों का प्रभार संभाला और प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने की कोशिश की।'
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अजित पवार की NCP ने दिल्ली के दंगल में की एंट्री, जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची
एलजी सक्सेना ने पहले आतिशी की प्रशंसा की थी और उन्हें अपने पूर्ववर्ती से 'हजार गुना बेहतर' बताया था
एलजी सक्सेना ने पहले आतिशी की प्रशंसा की थी और उन्हें अपने पूर्ववर्ती से 'हजार गुना बेहतर' बताया था, जिनके साथ सक्सेना का पिछले महीनों में कानूनी, प्रशासनिक और शासन के मुद्दों पर कई बार टकराव हुआ है। आतिशी ने इस साल सितंबर में दिल्ली-एनसीटी (Delhi-NCT) के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, जब केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद इस्तीफा दे दिया, जहां उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले के सिलसिले में पांच महीने तक रखा गया था।
LG के पत्र पर CM आतिशी का जवाब आया सामने
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना के पत्र पर आतिशी का जवाब सामने आया है उन्होंने कहा- 'आप गंदी राजनीति करने की वजह दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए, अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया मैं अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं, दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार बार जिताया, मैं आपके द्वारा महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने से महिला होने के नाते व्यक्तिगत रूप से आहत हूं'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited