Delhi Crime: कंधा टकराने पर हुआ विवाद, झगड़ा सुलझाने आए नेल आर्टिस्ट की चाकू गोदकर हत्‍या

Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में कंधा टकराने के बाद हुए विवाद को सुलझा रहे एक युवक की चाकू गोंदकर हत्‍या कर दी गई। मृतक नेल आर्टिस्‍ट था और अपने दोस्‍त के झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहा था। आरोपियों ने दर्जनभर से ज्‍यादा वार कर युवक की हत्‍या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

झगड़ा सुलझा रहे युवक की चाकू से गोंदकर हत्‍या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मृतक दोस्‍त के साथ झगड़े को सुलझाने का कर रहा था काम
  • दोस्‍तों को बुलाकर गली में ही मृतक पर चाकू से बोला हमला
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई की तलाश

Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में युवकों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने आए एक नेल आर्टिस्ट के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोपित युवकों ने बीच बचाव कर रहे नेल आर्टिस्ट पर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। आरोपित ने उसकी छाती, पीठ, कूल्हे, पेट, पैर सहित पूरे शरीर पर दर्जन भर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम आजाद है। यह ख्याला थाना क्षेत्र का रहने वाला था। हत्‍या के इस मामले में मृतक के दोस्‍त तुषार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली पुलिस को दी शिकायत में तुषार नामक युवक ने बताया कि, वो देर रात करीब 11 बजे अपने दोस्त रोहित, आजाद व देव के साथ कॉलोनी की गली में खड़ा होकर बातें कर रहा था। तभी वहां पर दीपक नामक एक युवक आया और उसने जानबूझ कर मेरे कंधे में टक्कर मार दी। इस बात को लेकर उसकी दीपक के साथ कहासुनी शुरू हो गई। तुषार ने बताया कि, शोरशराबा सुनकर उसकी पत्नी जब वहां पहुंची तो दीपक उसे भी गालियां देने लगा। तुषार ने बताया कि, झगड़ा बढ़ता देख आजाद ने बीच बचाव करने की कोशिश की। इस पर दीपक ने आजाद को भी गालियां देनी शुरू कर दी।

संबंधित खबरें

साथियों संग आजाद पर बोल दिया चाकू से हमलातुषार ने बताया कि, झगड़े के बाद दीपक सभी को सबक सीखाने की बात कहकर वहां से चला गया और कुछ देर बाद बाइक पर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। तुषार ने कहा कि, जब तक कोई कुछ समझ पाता आरोपियों ने आजाद को पकड़ लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद आजाद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि, हत्‍या के इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकि की तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed