Delhi News: दिल्‍ली में फिर सूटकेस में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप

Delhi Crime: दिल्‍ली के पंजाबी बाग इलाके में एक सूटकेट के अंदर महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह शव देर शाम रिंग रोड के पास एक गंदे नाले से बरामद किया। पुलिस के अनुसार, महिला की हत्‍या एक से दो सप्‍ताह पहले की गई और सूटकेस में डालकर शव को यहां फेक दिया। पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है।

नाले के किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पंजाबी बाग के पास एक नाले में मिला सूटकेस में बंद शव
  • शव करीब एक से दो सप्‍ताह पुराना, हत्‍या कर फेंकने की आशंका
  • मृतका की पहचान करने की कोशिश में जुटी पुलिस की कई टीमें

Delhi Crime: श्रद्धा मर्डर केस की दहशत से अभी राजधानी दिल्‍ली के लोग पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि, पंजाबी बाग इलाके के अंदर एक सूटकेट में महिला की सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह शव देर शाम पंजाबी बाग में रिंग रोड के पास एक गंदे नाले से बरामद किया। मृतक महिला की उम्र 28-30 साल के बीच बताई जा रही है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है। दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर हत्‍या का केस दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, महिला की डेड बॉडी जिस गंदे नाले में मिली, वह नजफगढ़ ड्रेन का हिस्सा है। इसी नाले के किनारे सूटकेस में महिला का शव मिला। लाश की हालत देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि, यह हत्या करीब एक से दो सप्‍ताह पहले की गई जिसके बाद शव को सूटकेस में डाल दिया गया और मौका मिलने पर इसे नाले के किनारे फेंक दिया गया। पुलिस को इस सूटकेस की सूचना किसी राहगीर ने पीसीआर पर कॉल करके दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली पुलिस कई स्‍तर पर कर रही मामले की जांच

संबंधित खबरें
End Of Feed