Delhi Metro: मेट्रो के इस रूट पर अब या‍त्री सफर के दौरान कर सकेंगे 5 जी का इस्तेमाल, जानें डिटेल

Delhi Metro:दिल्‍ली मेट्रो में सफर करते हुए यात्रियों को जल्‍द ही 5 जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी। डीएमआरसी इसकी शुरुआत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के दो किमी विस्तार (द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25) पर शुरू करने जा रहा है। इस रूट पर दिसंबर माह से मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना है। जिसके साथ यात्रियों को यहां 5जी नेटवर्क की सुविधा भी मिलने लगेगी।

दिल्‍ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर जाती मेट्रो

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट के सेक्‍टर-25 तक के मेट्रो लाइन विस्‍तार पर मिलेगी 5जी सुविधा
  • डीएमआरसी दूसरे मेट्रो स्‍टेशनों की कनेक्टिविटी को भी कर रहा अपग्रेड
  • विस्‍तार मेट्रो लाइन पर अभी चल रहा ट्रायल, दिसंबर माह से कर सकते हैं यात्रा

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो में सफर करते हुए यात्रियों को जल्‍द ही इंटरनेट की कमी और कॉल ड्रॉप की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के दो किमी विस्तार (द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25) के शुरू होने के साथ इस रूट पर यात्रियों को 5-जी नेटवर्क की सेवा मिलने लगेगी। बता दें कि, केंद्र सरकार ने द्वारका सेक्‍टर-25 पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर(आईआईसीसी) बनाया है। जिसकी वजह से यहां तक मेट्रो का विस्‍तार किया गया है। इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही यात्रियों को यहां 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी।

संबंधित खबरें

इस प्रोजेक्‍ट में डीएमआरसी मेट्रो की सभी लाइनों पर यात्रियों को 5 जी नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा के पूरी तरह से शुरू होने पर मेट्रो में सफर के दौरान यात्री बगैर किसी परेशानी के मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल कर जरूरी कार्य मेट्रो के अंदर ही पूरा कर सकेंगे। 5 जी नेटवर्क से हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी मेट्रो की सुरंगों में भी आसानी से उपलब्ध रहेगी।

संबंधित खबरें

दिसंबर माह से शुरू हो सकता है सेक्टर 25 तक मेट्रो का परिचालन

संबंधित खबरें
End Of Feed