Delhi: स्पेनिश एक्टर का फर्जी इंस्‍टाग्राम अकाउंट बना युवतियों से दोस्‍ती करता बदमाश, फिर यूं शुरू होता गंदा खेल

Delhi: दिल्‍ली की उत्तरी जिला पुलिस ने ब्‍लैकमेलिंग का एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। गाजियाबाद में बीए की पढ़ाई कर रहा एक स्टूडेंट इंस्‍टाग्राम पर स्पेनिश एक्टर मनु रियोस की फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले युवतियों से दोस्‍ती करता और फिर उन्‍हें ब्‍लैकमेल करता। आरोपी से पूछताछ में अब तक 20 युवितयों को ब्‍लैकमेल करने की जानकारी मिली है।

स्‍पेनिश अभिनेता के नाम पर ब्‍लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार (Representative Image)

मुख्य बातें
  • बागपत का रहने वाला है आरोपी, गाजियाबाद में कर रहा पढ़ाई
  • आरोपी के फोन से मिलीं कई युवतियों की अश्‍लील तस्‍वीरें
  • आरोपी कर चुका 20 से ज्‍यादा युवतियों को ब्‍लैकमेल
Delhi: राजधानी दिल्‍ली में युवतियों से ब्‍लैकमेलिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का स्टूडेंट इंस्टाग्राम पर स्पेनिश अभिनेता मनु रियोस की फर्जी प्रोफाइल बनाकर दिल्‍ली की युवतियों से पहले दोस्ती करता और फिर उन्‍हें झांसे में लेकर उनकी अश्‍लील फोटो मंगा लेता। फिर उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलता। हालांकि शातिर आरोपी की ब्‍लैकमेलिंग का यह खेल ज्‍यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दिल्‍ली पुलिस ने उसे दबोच लिया।
उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपी छात्र को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बागपत जिले के रहने वाले अब्बुजर रहमान के तौर पर हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अब तक इंस्‍टाग्राम पर बने फर्जी प्रोफाइल के द्वारा 20 युवतियों को दोस्‍ती कर अपना शिकार बना चुका है। हालांकि, पुलिस को अभी कुछ ही युवतियों की शिकायत मिली है। पुलिस को आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। जिसकी जांच में कई युवतियों की अश्‍लील फोटो मिली हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन के मेमोरी कार्ड को अब जांच के लिए भेजा है।
चांदनी चौक की एक युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत
End Of Feed