Delhi: स्पेनिश एक्टर का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना युवतियों से दोस्ती करता बदमाश, फिर यूं शुरू होता गंदा खेल
Delhi: दिल्ली की उत्तरी जिला पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। गाजियाबाद में बीए की पढ़ाई कर रहा एक स्टूडेंट इंस्टाग्राम पर स्पेनिश एक्टर मनु रियोस की फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले युवतियों से दोस्ती करता और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता। आरोपी से पूछताछ में अब तक 20 युवितयों को ब्लैकमेल करने की जानकारी मिली है।
स्पेनिश अभिनेता के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार (Representative Image)
- बागपत का रहने वाला है आरोपी, गाजियाबाद में कर रहा पढ़ाई
- आरोपी के फोन से मिलीं कई युवतियों की अश्लील तस्वीरें
- आरोपी कर चुका 20 से ज्यादा युवतियों को ब्लैकमेल
उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपी छात्र को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बागपत जिले के रहने वाले अब्बुजर रहमान के तौर पर हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अब तक इंस्टाग्राम पर बने फर्जी प्रोफाइल के द्वारा 20 युवतियों को दोस्ती कर अपना शिकार बना चुका है। हालांकि, पुलिस को अभी कुछ ही युवतियों की शिकायत मिली है। पुलिस को आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। जिसकी जांच में कई युवतियों की अश्लील फोटो मिली हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन के मेमोरी कार्ड को अब जांच के लिए भेजा है।
चांदनी चौक की एक युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चांदनी चौक इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिये साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज करा बताया था कि उसे इंस्टाग्राम पर स्पेनिश अभिनेता मनु रियोस के नाम से प्रोफाइल मिली थी। जिससे बातचीत के दौरान नजदीकी बढ़ गई। पीड़िता ने आरोपित के कहने पर अपनी कुछ निजी तस्वीरें उसे भेज दीं। जिसके बाद आरोपित उन फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। पीड़िता ने जब पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कर दीं। शिकायत मिलने के बाद जांच करते हुए एसएचओ पवन तोमर की टीम ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited