Indian Railway News: दिल्ली से बिहार और वैष्णो देवी के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें तारीख और पूरा टाइमटेबल

Indian Railway News: दिल्‍ली-एनसीआर से नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन चलने जा रहा है। यह ट्रेन नई दिल्‍ली से 30 दिसंबर को जाएगी और 1 जनवरी को वहां से वापसी करेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल और दरभंगा के बीच एक स्‍पेशल ट्रेन चलेगी।

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • नई दिल्‍ली से 30 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी जाएगी स्‍पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल और दरभंगा के बीच 54 फेरी लगाएगी स्‍पेशल ट्रेन
  • नए साल पर माता वैष्‍णों के दर्शन के लिए चलाई गई यह स्‍पेशल ट्रेन

Indian Railway News: दिल्‍ली-एनसीआर से नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखकर उत्‍तर रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन नए साल पर नई दिल्ली और कटरा के बीच दो फेरे लगाएगी। इसके साथ ही बिहार के रेल यात्रियों को भी रेलवे ने नए साल का तोहफा दिया है। उत्‍तर रेलवे आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी और कुल 54 फेरे लगाएगी।
संबंधित खबरें
उत्‍तर रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 30 दिसंबर 2022 को स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 01635/01636 चलाई जाएगी। नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर को नई दिल्ली से रात 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए 1 जनवरी 2023 को रात्रि 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और 2 जनवरी को सुबह करीब 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्‍पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी की बोगी होगी। यह ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्‍टेशन पर ठहराव करेगी।
संबंधित खबरें

दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

संबंधित खबरें
End Of Feed