Delhi News: भारी मुनाफे का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, दो वकील गिरफ्तार

Delhi News: दिल्‍ली में निवेश पर बेहतर रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कानपुर के रहने वाले दो वकीलों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों के साथ कंपनी में निवेश के नाम पर ठगा। पुलिस जांच में अब तक 193 लोगों के साथ ठगी का पता चला है।

दिल्‍ली में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी का खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने कानपुर और दिल्‍ली में खोल रखा था कंपनी का दफ्तर
  • आरोपियों से पूछताछ में 193 लोगों से करोड़ों की ठगी का खुलासा
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकि आरोपियों की तलाश

Delhi News: राजधानी दिल्‍ली में आए दिन ठगी के नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं। अब एक बार फिर से सैकड़ों लोगों के साथ ठगी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने भारी मुनाफा और आकर्षक रिटर्न का झांसा देकर 193 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी के आरोप में दो अधिवक्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार आरोपियों पर पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि, एक कंपनी की योजना में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न का वादा करके करोड़ों रुपये ठग लिए। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर ठगी के इस खेल की पड़ताल करने में जुटी है।

संबंधित खबरें

आरोपियों की जानकारी देते हुए डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान यूपी के कानपुर के रहने वाले के डी शुक्ला व अनुराग पांडेय के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, ये अब तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि, के डी शुक्ला व अनुराग पांडेय ने अपने सहयोगी आलोक कुमार और आरपी सिन्हा के साथ मिलकर अब तक 193 लोगों के साथ निवेश का लालच देकर करीब डेढ़ करोड़ की ठगी की है।

संबंधित खबरें

पीड़ितों को दिखाई अच्छी तस्वीरदिल्‍ली पुलिस ने बताया कि, इस मामले में रिटर्न न मिलने पर कुछ पीड़ितों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में पाया गया कि, इन आरोपियों ने एक प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी बना रखी थी। इसके पोंजी योजनाओं में निवेश करने का झांसा देकर अनुराग पांडेय और आलोक कुमार लोगों से ठगी करते थे। वहीं, के डी शुक्ला ठगी के इस खेल का मास्‍टर माइंड था। यह कानपुर में वकील के रूप में अभ्यास करता है। अनुराग और आलोक से उसकी मुलाकात होने पर उसने उनके साथ मिलकर यह कंपनी शुरू की। अनुराग भी कानपुर में वकालत करता है। पुलिस जांच में पता चला है कि, इन आरोपियों ने दिल्‍ली और कानपुर में कंपनी का दफ्तर खोल रखा था। आरोपियों ने दिल्‍ली के अलावा कानपुर में भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस बाकि के आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed