Delhi Odd Even FAQ: ऑड-ईवन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, कब से कब तक और किसे मिलेगी छूट, जानिए सबकुछ

Delhi Odd Even FAQ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए सोमवार को कैबिनेट सदस्यों और अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने दिवाली के बाद ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की।

odd even

दिल्ली में ऑड ईवन लागू

Delhi Odd Even FAQ: दिल्ली में इस साल भी हवा का स्तर इतना खराब हो गया है कि सरकार को ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करनी पड़ गई है। इससे पहले भी ठंड के मौसम में यह नियम लागू किया जा चुका है, ताकि दिल्ली की हवा साफ हो और प्रदूषण का स्तर कम हो। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा- "वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी।"

कैबिनेट मीटिंग के बाद घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए सोमवार को कैबिनेट सदस्यों और अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने दिवाली के बाद ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की।

    कब से कब तक दिल्ली में ऑड- ईवन होगा लागू
दिल्ली में दिवाली के बाद 13 से 20 नवंबर तक सम-विषम यानि कि ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। इस योजना की अवधि बढ़ाने पर फैसला 20 नवंबर के बाद लिया जाएगा।
  • ऑड-ईवन में बाइक-स्कूटी को छूट?
  • दिल्ली में ऑड ईवन के दायरे से दो पहिया वाहन को बाहर रखा गया है। यानि कि बाइक और स्कूटी, इस योजना के दायरे में नहीं होंगे।
  • किन-किन गाड़ियों को रखा गया है बाहर
  • दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के दायरे के अंदर एंबुलेंस, जेल वाहन, शव वाहन, अस्पताल की गाड़ी, फायर बिग्रेड समेत आपातकालीन गाड़ियों नहीं होंगी।
  • किस दिन किस नंबर की गाड़ी
  • दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार अगर किसी गाड़ी की आखिरी संख्या ऑड नंबर यानि कि 1,3,5,7,9 है तो उसे 13,15,17,19 नवंबर को चलाया जाएगा। लेकिन अगर गाड़ी का नंबर ईवन यानि कि 2,4,6,8 है तो इसे 14,16,18,20 नवंबर को चलाया जा सकता है।
  • दिल्ली के बाहर वाली गाड़ियों के लिए नियम
  • दिल्ली से बाहर आने वाली गाड़ियों पर सेम नियम लागू होगा। मतलब वो भी ऑड-ईवन के हिसाब से ही दिल्ली में चलेंगी
  • सीएनजी गाड़ियों को मिलेगी छूट?
  • सीएनसी की टैक्सी गाड़ियों को तो छुट रहेगी, लेकिन निजी गाड़ियां इसके दायरे में रहेंगी। मतलब प्राइवेट सीएनजी गाड़ियां ऑड ईवन के हिसाब से चलेंगी।
  • कितनी खराब है दिल्ली की हवा
  • दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा तय सुरक्षित स्तर से सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया और लगातार सातवें दिन क्षेत्र के ऊपर वातावरण में जहरीली धुंध छाई रही।
  • स्कूल खूलेंगे या बंद रहेंगे
  • स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षाओं को बंद करने और केवल ऑनलाइन कक्षाओं को अनुमति देने का फैसला किया है। केवल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों पर यह लागू नहीं होगा।

    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    शिशुपाल कुमार author

    पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited