Delhi Odd Even Rule: ऑड-ईवन रूल को लेकर छंटे संशय के बादल, AAP मंत्री गोपाल राय ने बताया कब होगा नियम लागू

दिवाली के बाद दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हुए इजाफे के बाद सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रदूषण के हालातों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने पर ऑड-ईवन नियम लागू किया जाएगा।

Gopal Rai

दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Delhi Odd Even: दिवाली के बाद एक बार फिर दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। बीते दिनों में बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ हो गई थी। प्रदूषण के स्तर में कमी को देखकर दिल्ली सरकार ने पहले ऑड-ईवन का नियम लागू करना टाल दिया था। लेकिन अब दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में हुई बढ़ोत्तरी को देखते यह संशय बना हुआ है कि दिल्ली में ऑड-ईवन नियम कब लागू होगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अब इस बात को साफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचेगी तो इस नियम को लागू किया जाएगा।

प्रदूषण के हालात पर हुई समीक्षा बैठक

दिवाली की अगली सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिली है। राजधानी में प्रदूषण के हालात पर सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक दिल्ली सचिवालय में हुई, जिसमें प्रदूषण के हालात पर चर्चा की गई। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के हालात कुछ दिन तक ऐसे ही रहने वाले है, उन्होंने कहा कि राजधानी में अभी ग्रैप का चौथा चरण लागू रहने वाला है। उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने पर ऑड-ईवन का नियम लागू होगा। एक्यूआई का स्तर 450 या उससे अधिक होने पर उसे गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए कदम

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने खुले में कचरा जलाने के खिलाफ 14 नवंबर से अभियान शुरू करने का फैसला किया है। यह अभियान एक महीने तक जारी रहेगा। इसके अलावा धूल प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए गए अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का भी फैसला किया है। इस दौरान BS4 की डीजल गाड़ियों और ट्रकों पर रोक जारी रहेगी और सीएनजी-इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट रहेगी। इसके अलावा दिल्ली के सभी हॉट-स्पॉट को भी मॉनिटर किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited