Delhi: राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, NDRF को मिला एक और स्टूडेंट का शव, मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 पहुंची

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की डूबकर मौत हो गई। कुछ छात्र लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है।

Delhi News

Delhi News

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शाम को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पानी भरने से कई छात्र उसी में फंस गए। एनडीआरएफ के टीम ने मौके से तीन छात्राओं के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए मौके पर एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है।

वहीं, दिल्ली अग्निशमन विभाग की ओर से कहा गया है कि मौके पर तलाशी और बचाव अभियान जारी है। बेसमेंट में कई छात्रों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, कम दृश्यता और बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण गोताखोर और एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।

बेसमेंट में थी लाइब्रेरी

बताया जा रहा है कि जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरा है, वहां IAS की कोचिंग चलती है। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी और घटना के वक्त वहां पर कुछ छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें करीब 7 बजे कॉल मिली की कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्र फंस गए हैं।

दिल्ली मंत्री आतिशी ने दी घटना की जानकारी

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने घटना के बारे में ट्वीट कर बताया कि शाम को दिल्ली में भारी बारिश के कारण दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ मौके पर हैं। दिल्ली के मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां मौजूद हैं। मैं घटना की हर मिनट अपडेट ले रही हूं। मजिस्ट्रेट को आदेश दिया गया है कि वे जांच करें कि यह घटना कैसे हुई। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited