Delhi: राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, NDRF को मिला एक और स्टूडेंट का शव, मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 पहुंची

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की डूबकर मौत हो गई। कुछ छात्र लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है।

Delhi News

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शाम को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पानी भरने से कई छात्र उसी में फंस गए। एनडीआरएफ के टीम ने मौके से तीन छात्राओं के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए मौके पर एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है।

वहीं, दिल्ली अग्निशमन विभाग की ओर से कहा गया है कि मौके पर तलाशी और बचाव अभियान जारी है। बेसमेंट में कई छात्रों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, कम दृश्यता और बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण गोताखोर और एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।

बेसमेंट में थी लाइब्रेरी

बताया जा रहा है कि जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरा है, वहां IAS की कोचिंग चलती है। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी और घटना के वक्त वहां पर कुछ छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें करीब 7 बजे कॉल मिली की कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्र फंस गए हैं।

End Of Feed