Road Safety: सड़क सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, ट्रैफिक कर्मियों को खास ट्रेनिंग

Road Safety Training Session:बारिश का मौसम ख़ुशहाली तो लाता ही है, साथ ही इसके साथ-साथ सड़क पर चलने वालों के लिए कई बार जानलेवा हादसों की भी वजह बनता है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक स्पेशल ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया

Road Safety Training Session: मॉनसून के मौसम में हर साल सड़क हादसों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाती है। इसकी बड़ी वजह कुछ लापरवाहियाँ हैं। अगर इन लापरवाहियों की अनदेखी न की जाए तो ज़्यादातर हादसे टाले जा सकते हैं। इन्हीं जानलेवा हादसों को टालने के मक़सद से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक स्पेशल ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हुए इस ट्रेनिंग सेशन में बड़ी संख्या में दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के जवान और बच्चे शामिल हुए।दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने ऑटोमेटिक ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन (ATMA) और इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (ITTAC) के साथ इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) एच.जी.एस. धालीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इन हादसों की ज़िम्मेदार बारिश को नहीं ठहराया जा सकता। एक आँकड़े के मुताबिक़ साल 2022 में देश में हर दिन औसतन 462 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की। 'भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2022' नाम से प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत में कुल 4,61,312 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 1,68,491 लोगों ने अपनी जान गंवाई और कुल 4,43,366 लोग घायल हुए। यानी हर बीतते साल के साथ ही सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है, जिस पर काबू पाने की जरूरत है। इन्हीं हादसों को क़ाबू में करना इस स्पेशल ट्रेनिंग सेशन का मक़सद रहा।

End Of Feed