दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में नीरज बवाना गिरोह का शूटर; हत्या, लूट सहित 18 मामलों में नाम

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शूटर रघू को अदालती कार्यवाही से बचने के लिए भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है। उसकी गिरफअतारी सोनीपत से हुई। पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने उसे हरियाणा के सोनीपत से पकड़ लिया।

नीरज बवाना गिरोह का शूटर गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी के अनुसार आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास और लूट समेत 18 मामलों में शामिल रहा है तथा अदालती कार्यवाही से बचने के लिए उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है।

कहां से पकड़ा गया भगोड़ा?

अधिकारी ने कहा कि आरोपी रघू (35) को शनिवार को सोनीपत से पकड़ा गया। रघु 2014 में दिल्ली में हुए गैंगवार में शामिल था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने उसे हरियाणा के सोनीपत से पकड़ लिया।

End Of Feed