Delhi News: भरोसा तोड़ गया कैब ड्राइवर, छात्रा को किडनैप कर फरार, फिर हुआ ये हश्र
दिल्ली में एक कैब ड्राइवर स्कूली छात्रा का अपहरण कर फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया।
कैब ड्राइवर ने छात्रा का किया अपहरण
दिल्ली: राजधानी में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। यहां मंगलवार को एक कैब ड्राइवर ने 15 साल की छात्रा को किडनैप कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी स्कूल कैब ड्राइवर को उसी स्कूल की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पहले यही कैब चालक रोजाना छात्रा को स्कूल छोड़ने जाता था। वो लड़की से दोस्ती करना चाहता था।
कैब ड्राइवर की करतूत
पुलिस के मुताबिक, लड़की दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ती है। 3 नवंबर को जब लड़की स्कूल नहीं गई तो उसके पिता को उसके फोन पर उसकी अनुपस्थिति के बारे में एक संदेश मिला। उन्होंने, पुलिस को सूचित दी और संदेह के आधार पर उन्होंने फोन किया। हालांकि, कैब ड्राइवर ने उनके कॉल का जवाब नहीं दिया। उससे संदेह और गहरा गया।
इसमें कहा गया पुलिस को कैब ड्राइवर के स्थान के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि ड्राइवर ने लड़की को बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास छोड़ दिया था और फरार होने वाला था। पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रोजाना स्कूल छोड़ता था कैब ड्राइवर
बताया जा रहा है कि पहले लड़की आरोपी की कैब से स्कूल जाती थी। लेकिन, जब उसने अपने पिता से उसके अनुचित व्यवहार के बारे में शिकायत की तो उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल छोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, 3 नवंबर को जब उसने उसे स्कूल के गेट पर छोड़ा तो कैब ड्राइवर ने उससे माफी मांगने के बहाने उसे बुलाया और जबरन कैब में बैठा लिया और लेकर वहां से भाग निकला। हालांकि, समय से मामला संज्ञान में आने से आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट
UP Accident: बस्ती में कार और डंपर की जोरदार टक्कर, SI की मौत और हेड कांस्टेबल घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
भोपाल में आज बिजली कटौती, 50 इलाकों गुल रहेगी इलेक्ट्रिसिटी, जानें कितने घंटे होगा पावर कट
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited