दिल्ली से ISIS आतंकी शाहनवाज समेत दो अन्य गिरफ्तार, NIA की लिस्ट में था मोस्ट वॉन्टेड

Delhi News: आईएसआईएस आतंकवादी की पहचान मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा के रूप में की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकवादी NIA की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड था और उसके सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

दिल्ली पुलिस ने आतंकियों को किया गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान आईएसआईएस आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा के रूप में की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकवादी NIA की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड था और उसके सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

इसके आलवा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अन्य संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकवादी दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहे थे। बता दें, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल देश में कई आतंकी मॉड्यूल पर नकेल कसने के लिए एनआईए अधिकारियों के साथ काम कर रही है।

पेशे से इंजीनियर है शाहनवाज

अधिकारियों ने बताया, गिरफ्तार आतंकवादी शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है और वह पुणे आईएसआईएस मामले में वांछित था। वह दिल्ली का रहने वाला है और पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था। फिलहाल तीनों आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है।

End Of Feed