Delhi Acid Attack: बवाना पुलिस के हत्थे चढ़े एसिड अटैक के तीन आरोपी, लव ट्रायंगल में दिया वारदात को अंजाम

Delhi Acid Attack: दिल्ली में कुछ दिन पहले 28 वर्षीय शख्स पर एसिड अटैक हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही केस की गुत्थी को भी सुलझा लिया है। आरोपी ने लव ट्रांयगल के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर तेजाब फेंका था।

Delhi Acid Attack

एसिड अटैक के आरोपी

Delhi Acid Attack: दिल्ली में प्यार की तकरार ने एक युवक की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। बवाना इलाके में हुए एसिड अटैक केस को पुलिस ने कुछ ही दिनों में सुलझाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस खौफनाक घटना के पीछे लव ट्रायंगल और बदले की भावना निकली। पुलिस ने आरोपियों के पास से मारुति सुजुकी XL6 गाड़ी भी बरामद कर ली है, इस गाड़ी का इस्तेमाल हमले में किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

8 जनवरी 2025 को बवाना पुलिस को सूचना मिली कि शिव शंकर वाली गली में रहने वाले 28 वर्षीय प्रकाश पर तेजाब फेंका गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला किया और वो गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए प्रकाश को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम गठित की। इस टीम ने इलाके में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आखिरकार पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी का पता चला, जिससे आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता साफ हुआ।

ये भी पढ़ें - आ गई'अमृत' रफ्तार ! सिर्फ 8 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से बिहार, स्पीड में गरीब रथ-संपूर्ण क्रांति नहीं पाएंगी पार

एक साल पहले भी हुआ था झगड़ा

गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी का नाम मुकेश (35) है, जो नरेला के गौतम कॉलोनी का रहने वाला है। उसके साथ उसके दो साथी दीपांशु (24) और सूरज (24), जो स्वतंत्र नगर, नरेला के निवासी हैं, को भी पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी मुकेश, गुलनाज बानो नाम की लड़की से प्यार करता था। वहीं, प्रकाश भी गुलनाज के साथ रिश्ते में था। एक साल पहले इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बदले की आग में जलते हुए मुकेश ने अपने दोस्तों दीपांशु और सूरज के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited