Delhi News: बुराड़ी के व्यापारी के घर में हुई फायरिंग केस में दो नाबालिग हुए गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

Delhi News: बुराड़ी, दिल्ली में व्यापारी के घर फायरिंग के मामले में सोनीपत हरियाणा के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

बुराड़ी में व्यापारी के घर में फायरिंग करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Delhi News: पिछले महिने 30 नवंबर को बुराड़ी के एक व्यापारी के घर में फायरिंग का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, ये दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि 30 नवंबर को दोनों आरोपियों बिल्डिंग मैटेरियल के एक व्यापरी के घर में जबरन घुसे और फिरौती की मांग की एक पर्ची फेंक कर वहां से फरार होगए। इस घटना के बाद व्यापारी ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की खोज करने लगी। क्राइम ब्रांच के लोग भी इस जांच में शामिल हुए।

सोनिपत के रहे वाले है आरोपी

क्राइम ब्रांच ने पता लगया कि ये दोनों आरोपी कहां से निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों आरोपी सोनीपत के रहने वाले है। इतना ही नहीं ये दोनों नाबालिग भी है। इनका पता लगा कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि व्यापारी के घर की ओर जाने वाले आरोपियों को वहां लगे सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है।

सीसीटीवी में ये भी देखा गया कि दोनों में से एक आरोपी ने व्यापारी के घर के मुख्य द्वार पर गोली भी चलाई थी पुलिस फिलहार इन आरोपियों से पूछताछ करके ये पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि ये किस गैंगस्टर के इशारों पर ये दोनों व्यापारी के घर फिरौती लेने और उसके धमकाने गए थे।

End Of Feed