दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो कुख्यात स्नैचर, बैंक धोखाधड़ी में सक्रिय थे आरोपी

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित एक बैंक में महिला सेना कर्मी के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 25 फरवरी को पुलिस ने इनके ठिकानों से इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 21,500 रुपये कैश भी बरामद हुए हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने 21 फरवरी को दिलशाद गार्डन में स्थित एक बैंक में महिला सेना कर्मी के साथ स्नैचिंग की थी। इस मामले में जीटीबी एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पाया गया कि आरोपी एक तिपहिया ऑटो में आए थे।

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं आरोपी

ऑटो चालक को ट्रेस कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि आरोपी गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से बैंक पहुंचे थे और वारदात के बाद वहीं लौट गए थे। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद प्रवेज ईरानी और अल्ताफ अली जाफरी के रूप में की। दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 25 फरवरी को पुलिस ने इन्हें उनके किराए के ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से ₹21,500 की नकदी बरामद हुई।

ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा Film City में बनेगा ॐ, जो अंतरिक्ष से भी नजर आएगा; आज जमीन पर कब्जा लेगी कंपनी

बैंक में ग्राहकों को निशाना बनाते थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बैंक में ग्राहकों को निशाना बनाते थे। उनका तरीका यह था कि वे लोगों को यह यकीन दिलाते कि उन्हें बैंक कैशियर से नकली या फटी हुई करेंसी मिली है। इसी बहाने वे लोगों का ध्यान भटकाते और बड़ी सफाई से नकदी पार कर देते थे। दोनों आरोपी पहले भी कई धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस इनके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited