Delhi Police: दिल्‍ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का पिता हथियारों के साथ गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्‍ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को अवैध रूप से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को बुलेट प्रूफ गाड़ी समेत दो कारें भी बरामद हुई हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की गई। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

18.

गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता गिरफ्तार।

मुख्य बातें
  1. स्‍पेशल सेल ने नीरज बवाना के पिता को किया गिरफ्तार
  2. पुलिस को मिली थी अवैध पिस्‍टल रखने की जानकारी
  3. दूसरे गैंग के डर की वजह से चलता था बुलेट प्रूफ कार में

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्‍ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को अवैध रूप से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने बुलेट प्रूफ गाड़ी समेत दो कारें भी बरामद की हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की गई। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को उम्‍मीद है कि आरोपी से कई अहम जानकारी मिल सकती है।

बता दें कि गैंगस्टर नीरज बवाना अभी तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से अपनी गैंग को कंट्रोल कर रहा है। नीरज बवाना की गैंग दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी, पंजाब, हरियाणा और पंजाब में भी सक्रिय है। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। कई में यह दोषी हो चुका है और कई में ट्रायल चल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाहर से गैंगस्टर का पिता गैंग के लोगों को सपोर्ट देता था। आरोपी को दूसरे गैंग से डर था, इसलिए उसने अवैध रूप से बलेट प्रूफ गाड़ी बनवा ली।

बवाना का रहने वाला है नीरज, जेल से चलती है गैंग

गैंगस्‍टर नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। इसलिए यह अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है। वह सालों से बतौर गैंगस्टर सक्रिय है। इस गैंगस्‍टर पर दिल्‍ली के अलावा कई अन्‍य राज्‍यों में भी हत्या, लूट, रंगदारी और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। नीरज लंबे समय से जेल में है और वहीं से अपना गैंग चला रहा है।

इस गैंगस्‍टर का इशारा मिलते ही गैंग के शूटर हत्‍या, लूट व रंगदारी मांगने जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले दिनों इस गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। स्पेशल सेल के अनुसार ये दोनों अपराधी दिल्‍ली के एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited