Delhi Police: दिल्‍ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का पिता हथियारों के साथ गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्‍ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को अवैध रूप से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को बुलेट प्रूफ गाड़ी समेत दो कारें भी बरामद हुई हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की गई। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता गिरफ्तार।

मुख्य बातें
  1. स्‍पेशल सेल ने नीरज बवाना के पिता को किया गिरफ्तार
  2. पुलिस को मिली थी अवैध पिस्‍टल रखने की जानकारी
  3. दूसरे गैंग के डर की वजह से चलता था बुलेट प्रूफ कार में

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्‍ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को अवैध रूप से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने बुलेट प्रूफ गाड़ी समेत दो कारें भी बरामद की हैं। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की गई। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस को उम्‍मीद है कि आरोपी से कई अहम जानकारी मिल सकती है।

बता दें कि गैंगस्टर नीरज बवाना अभी तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से अपनी गैंग को कंट्रोल कर रहा है। नीरज बवाना की गैंग दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी, पंजाब, हरियाणा और पंजाब में भी सक्रिय है। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। कई में यह दोषी हो चुका है और कई में ट्रायल चल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाहर से गैंगस्टर का पिता गैंग के लोगों को सपोर्ट देता था। आरोपी को दूसरे गैंग से डर था, इसलिए उसने अवैध रूप से बलेट प्रूफ गाड़ी बनवा ली।

बवाना का रहने वाला है नीरज, जेल से चलती है गैंग

End Of Feed