होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi: ड्रग्‍स स्‍मगलर को पकड़ने के लिए कांस्टेबल ने लगाई जान की बाजी, टूट गई हड्डी लेकिन नहीं छोड़ा तस्‍कर को

Delhi News: करावल नगर थाने में तैनात एक कांस्‍टेबल की बहादुरी के कारण दिल्‍ली पुलिस ने एक बड़े तस्‍कर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तो कांस्‍टेबल उसकी कार पर लटक गया और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास से 57.70 किलो ड्रग्स और एक कार बरामद हुई है।

Delhi policeDelhi policeDelhi police

नाकेबंदी पर ड्यूटी देता दिल्‍ली पुलिस का एक जवान

मुख्य बातें
  • तस्‍कर को पकड़ने के लिए करावल नगर पुलिस ने कर रखी थी नाकाबंदी
  • आरोपी भागने लगा तो बहादुर कांस्‍टेबल लटक गया तस्‍कर की कार पर
  • दीवार से कार टकराने से घायल हुए कांस्‍टेबल, फिर भी आरोपी को दबोचा

Delhi: दिल्‍ली के करावल नगर थाने में तैनात एक बहादुर कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेल कर दिल्‍ली एनसीआर के बड़े ड्रग्‍स स्‍मगलर को दबोचने में सफलता पाई। तस्‍कर दिल्‍ली पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भाग रहा था, इस दौरान कांस्टेबल हरेंद्र तस्कर को पकड़ने के लिए उसकी कार पर लटक गए। वाहन पर घसीटने के कारण उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आरोपित को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्‍कर की पहचान अंकुर के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने 57.70 किलो ड्रग्स और एक कार बरामद की है। वहीं, घायल कांस्टेबल हरेंद्र का पटपड़गंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि करावल नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्‍ली-एनसीआर में लंबे समय से ड्रग्‍स तस्‍करी कर रहा एक बड़ा तस्कर उनके क्षेत्र में ड्रग्‍स की सप्‍लाई करने आने वाला है। जिसके बाद थानाध्यक्ष नफे सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम तस्‍कर को पकड़ने के लिए आलोक पुंज स्कूल के पास गश्‍त कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को नाले के किनारे तस्‍कर की कार खड़ी नजर आई और इस बात की खबर उन्होंने अपनी टीम को दी।

कांस्टेबल से पीछा छुड़ाने के लिए कार को दीवार से टकरायादिल्‍ली पुलिस के अनुसार टीम ने कार को चारों तरफ से घेरकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, यह देख आरोपी कार को रिवर्स गियर में पीछे भागने लगा। भागते आरोपित को पकड़ने के लिए कांस्टेबल हरेंद्र उसकी कार पर ही लटक गए। कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने हरेंद्र से पीछा छुड़ाने के लिए कार को एक दीवार से टकरा दिया। जिससे कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन इसके बाद भी वे कार पर लटके रहे और पीछे आ रहे टीम के सदस्यों के साथ मिलकर तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया तो वहां पता चला की उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

End Of Feed