Crime News: दिल्ली में वांछित ड्रग सिंडिकेट सदस्य गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपये का अल्प्राजोलम बरामद
Delhi Crime News: स्पेशल सेल टीम के अथक प्रयास तब सफल हुए जब आरोपी अश्वनी का ठिकाना सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली में था। नतीजतन, एक पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिससे सेक्टर 24, रोहिणी से उसे पकड़ लिया गया।
दिल्ली समाचार। (सांकेतिक फोटो)
डीसीपी ने कहा, हालांकि, स्पेशल सेल टीम के अथक प्रयास तब सफल हुए जब आरोपी अश्वनी का ठिकाना सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली में था। नतीजतन, एक पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिससे सेक्टर 24, रोहिणी से उसे पकड़ लिया गया। डीसीपी ने कहा, मामले में उन्हें गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। “पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान, उसकी निशानदेही पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर बादली, दिल्ली में ट्रांसपोर्ट बुकिंग कार्यालय से अल्प्राजोलम 0.5 मिलीग्राम टैबलेट के 13 कार्टन (कुल 4,68,000 टैबलेट) बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।”
पूछताछ में पता चला कि शुरुआत में अश्वनी दवा कंपनियों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के तौर पर काम करता था। हालांकि, कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण, उनके वेतन में गिरावट आई, इसके कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद, उन्होंने राकेश नामक व्यक्ति के साथ साझेदारी में दिल्ली के उद्योग नगर में 'ईशान मेडिसिन हाउस' नाम से एक मेडिकल स्टोर खोला।
डीसीपी ने कहा, "जुलाई 2023 में ड्रग विभाग द्वारा ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। फिर भी, उन्होंने उद्योग नगर में अपने एक कर्मचारी, सतीश के नाम पर लाइसेंस प्राप्त करके दवा का काम जारी रखा।" डीसीपी ने कहा, "अल्प्राजोलम जैसी प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े आकर्षक मुनाफे को देखते हुए, उसने इन दवाओं की खरीद और आपूर्ति शुरू कर दी, उन्हें विभिन्न दवा कंपनियों से प्राप्त किया और जुबैर सहित सहयोगियों को वितरित किया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
KDA में जुड़ेंगे कानपुर नगर-देहात के 80 गांव! किसानों की होगी चांदी; आपके गांव तक पहुंचने वाला है शहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited