ये एयरबैग बचाएगा नहीं, आपकी जान ले लेगा; यहां बन रहे महंगी गाड़ियों के लिए नकली Airbag

दिल्ली पुलिस ने नकली एयरबैग बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और सैकड़ों नकली एयरबैग बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

फाइल फोटो।

Delhi News: आज कल हर चीज का डुप्लीकेट बनने लगा है। इसके चक्कर में लोग कई बार धोखा खा जाते हैं और असली की जगह नकली सामान खरीद लेते हैं। इन दिनों कुछ ऐसा ही एयरबैग के साथ हो रहा है। बाजारों में नकली एयरबैग आ गया है, जो आपकी जान ले सकता है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो झुग्गियों में महंगी गाड़ियों के लिए एयरबैग बना रहा था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और नकली एयरबैग बरामद किए। वहीं, इस धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

झुग्गियों में चल रहा था कारोबार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार की टीम ने इस गिरोह को पकड़ा है। इसके बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि माता सुंदरी रोड स्थित गुरुद्वारा के पास झुग्गियों में महंगी कारों के नकली पुर्जों का निर्माण हो रहा है। पुलिस ने इसकी जांच की और छापेमारी में फैजान और फराज नाम के दो युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके एक अन्य साथी फुकरान को गिरफ्तार किया।

छापेमारी में नकली एयरबैग बरामद

पुलिस ने बताया कि छापेमारी में करीब चार सौ नकली एयरबैग बरामद हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि इन एयरबैग पर कई कंपनियों के लोगो लगे हुए थे, जिससे लोग नकली और असली का फर्क नहीं समझ पाते थे। एयरबैग के अलावा वाहनों में लगने वाले कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लोगों की जान खतरे में डालने के लिए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

End Of Feed