सावधान! दिल्ली में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, ठग गैंग का भंडाफोड़; पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफश किया है जो निवेश के नाम पर लोगों को ठग रहा था। इस गिरोह ने एक शिकायतकर्ता से 19.27 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सांकेतिक फोटो।

दिल्ली पुलिस ने निवेश के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस मामले में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह गिरोह निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देता था। इसने एक शिकायतकर्ता से 19.27 लाख रुपये की ठगी की। अधिकारी ने बताया कि बाद में विभिन्न राज्यों में इस गिरोह से जुड़े ढ़ाई करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का पता चला।

मुनाफे का दिया लालच

यह मामला तब प्रकाश में आया जब साध नगर की एक शिकायतकर्ता ने 18 अक्टूबर को साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि खुद को प्रमुख विश्लेषक बताने वाली एक महिला ने जुलाई में निवेश कर लाभ कमाने में मागदर्शन की पेशकश की। शेयर बाजार के टिप्स और ऑनलाइन प्रशिक्षण से प्रभावित होकर पीड़ित ने एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया और उसे निवेश पर 100 प्रतिशत से अधिक मुनाफा का लालच दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, ‘‘शुरुआत में उसने एक लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन बाद में उसे एक फर्जी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 10 लाख रुपये का निवेश करने के लिए मजबूर किया गया। गिरोह ने इसी तरह उनसे 19.27 लाख रुपये ठग लिये।’’

End Of Feed