'देखते जा हमारे अल्लाह का ऑर्डर...' दिल्ली के स्कूल को फिर से Bomb से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर को आया मेल

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया है।

दिल्ली में बम की अफवाह

Delhi Bomb Threat : दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर हड़कंप मचाने वाला मेल आया। फिर से एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी भरा मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया। इसको ट्रैक किया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के दौरान किसी प्रकार की विस्फोटक सामाग्री बरामद नहीं की गई थी। सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किसी शख्स ने साजिश रची थी।

यह नया मेला इस बार सीधे स्कूल को नहीं बल्कि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया है। आजतक की खबर के मुताबिक, धमकी के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की, जिसमें यह एक हॉक्स कॉल निकली। यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे किया गया था। हालांकि, इसकी जानकारी बाहर आने में देर लगी है।

मेल में दहशतगर्द ने लिखी ये डरावनी बात

यह धमकी भरा यह मेल सिराज नाम की आईडी से किया गया था, जिसमें लिखा था कि 'ठीक 2 बजकर 18 मिनट पर नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम ब्लास्ट होगा। उसने आगे लिखा-'देखते जा हमारे अल्लाह का ऑर्डर' है। मेल आते ही पुलिस हरकत में आ गई और स्कूल को चेक करवाया। फिर से जांच में पुलिस के हाथ ऐसी को सामाग्री नहीं लगी और इस मेल को फर्जी करार दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, यह किसी सिरफिरे की करतूत लगती है।

End Of Feed