घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर, एक और अवैध बांग्लादेशी नागरिक किया गया डिपोर्ट

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे एक और बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने पकड़ा है। यह शख्स 4 महीने पहले जंगल के रास्ते भारत आया और ट्रेन से दिल्ली पहुंच गया। जांच के दौरान उसके पास से बांग्लादेश के डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी मिली। जिसके बाद उसे बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया।

बांग्लादेशी नागरिको को किया गया डिपोर्ट

Illegal Bangladeshi in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया है। यह शख्य पिछले 4 महीनों से अवैध तरीके से दिल्ली में रहा था। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने इमोन अली रजा नाम के शख्स को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस अवैध रूप से दिल्ली में डेरा जमाने वाले बांग्लादेशियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक दिल्ली पुलिस ने करीब 100 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट कर चुकी है।

4 महीने पहले जंगल के रास्ते आया भारत

पुलिस को जानकारी मिली एक शख्स महिपालपुर के पास घूम रहा है। जब उससे पूछताछ की गई तो वह कोई डॉक्यूमेंट्स नही दिखा पाया। पकड़ा गया आरोपी इमोन अली रजा बांग्लादेश के बलियकंदी नरुआ गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह 4 महीने पहले जंगल के रास्ते भारत की सीमा में दाखिल हुआ और ट्रेन से दिल्ली आ गया। यह पिछले चार महीनों से अवैध तरीके से दिल्ली में इधर-उधर छिप कर रह रहा था। जब पुलिस ने उसके पास मौजूद दस्तावेज देखे तो उसके पास से बांग्लादेश के डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी मिली। जिसके बाद उसे FRRO के जरिए बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया है।

End Of Feed